Home » Uncategorized » Ram Mandir Opening: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले CM भजनलाल ने जनता को दी सौगात, फ्लाइट-रेल सेवा के साथ-साथ की ये बड़ी घोषणाएं

Ram Mandir Opening: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले CM भजनलाल ने जनता को दी सौगात, फ्लाइट-रेल सेवा के साथ-साथ की ये बड़ी घोषणाएं

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में आज (22 जनवरी) को साढ़े 12 बजे भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. सीएम ने बताया कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों में इलेक्ट्रिक साज-सज्जा, रामायण पाठ, दीप दान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत और पुजारियों का सम्मान किया जाएगा.

सीएम ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राज्य के श्रद्धालुओं के खातिर प्रदेश के सात संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर से अयोध्या के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए 31 मार्च 2024 तक तीन हजार तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी. इसके अलावा रामलला के दर्शन के लिए एक फरवरी 2024 से जयपुर से अयोध्या के लिए विशेष फ्लाइट चलाई जाएगी. साथ ही राजस्थान से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी शुरू की जाएंगी.

75,000 स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस भव्य अवसर पर सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, पुलिया निर्माण, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन तीन माह में किया जाएगा. जबकि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत एक करोड़ पात्र सदस्यों के विवरण की जांच के बाद कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि ‘भिवाड़ी इंटिग्रेटेड विकास प्राधिकरण’ (बीडा) भिवाड़ी द्वारा नवीन ‘श्रीराम-जानकी आवासीय योजना’ में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे.

Leave a Comment

[democracy id="1"]