



Ram Mandir Live: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला का स्वागत करने के लिए देश-दुनिया में फैले करोड़ों श्रद्धालु तैयार हैं. प्राण प्रतिष्ठा के हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पर बने रहें. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई नामी चेहरों को न्यौता भेजा गया है। कुछ पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंचने वाले है। इस बीच अब महानायक अमिताभ बच्चन भी समारोह के लिए रवाना हो चुके हैं।
सिय राम मय सब जग जानी, करहु प्रणाम जोरी जुग पानी!” गोस्वामी तुलसीदास रचित यह चौपाई आज श्रीराम का हर भक्त दोहरा रहा है. देश और दुनिया में फैले करोड़ों रामभक्त आज हर्ष, उमंग, ..
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी अयोध्या रवाना
अभिनेता जैकी श्रॉफ अयोध्या के लिए हुए रवाना
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, कैलाश खेर समेत तमाम एक्टर एक्ट्रेस अयोध्या पहुंच रहे हैं. कई एक्टर पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं.