



शिमला: प्रदेश में धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में दो से छह डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक मौसम के साफ रहने की संभावना है। बता दें कि शिमला और ऊपरी क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई थी और अब धूप के खिलने से राहत मिली है। इन दिनों चार स्थानों केलंग, कल्पा, समधो और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान जमावबिंदु से नीचे दर्ज किया गया है। लाहुल घाटी के पर्यटन स्थल जिस्पा व दारचा पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इन पर्यटन स्थलों तक सड़कों से बर्फ साफ कर दी है।वहीं पर्यटकों को अब दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं रहेगी। अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल में लाहुल-स्पीति पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात कर यातायात व्यवस्था सही कर दी है। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है।