



सोलन : मेला जय बाबा सिद्ध चानो अलखदाता मेला 10 सितंबर 2023 को गांधीग्राम में आयोजित होने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रदेश भर से पहलवान हिस्सा लेंगे वहीं इस मेले में पूर्व सवास्थ्य मंत्री व विधायक राजीव सह्जल शिरकत करेंगे। बता दें कि 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे व 1,2 बजे के बीच अखाड़ा का पूजन किया जाएगा व उसके उपरांत 2 बजे से दंगल शुरू किया जाएगा। आप सभी भी इस मेले में सादर आमंत्रित है