Home » ताजा खबरें » स्क्रब टाइफस के बाद अब शिमला में बढ़ रहा आई फ्लू

स्क्रब टाइफस के बाद अब शिमला में बढ़ रहा आई फ्लू

शिमला : राजधानी के दूसरे बड़े अस्पताल में आई फ्लू के रोजाना 8 से 10 मामले सामने आ रहे है। अगस्त माह मेें दिन दयाल अस्पताल में आई फ्लू के 500 मामले आए है। अस्पताल में आई फ्लू के ज्यादातर मामले शिमला के आस- पास के क्षेत्रों से आ रहे है। रिपन अस्पताल में आने वाले आई फ्लू के मामलों में वह मरीज ज्यादा है, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है। इन संक्रमितों में ज्यादातर मरीज शिमला में बाहर से आने वाले लोग है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]