Home » ताजा खबरें » कोविड स्टाफ को फिर मिली एक महीने की एक्सटेंशन

कोविड स्टाफ को फिर मिली एक महीने की एक्सटेंशन

शिमला : कोविड स्टाफ को एक बार फिर एक्सटेंशन मिल गई है, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर तक एक्सटेंशन कर दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश भर में इस समय 1895 कोविड स्टाफ के कर्मचारी कार्यरत है। कोविड स्टाफ का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2020 तक समाप्त होना था। इसके बाद समय-समय पर सरकार ने इन कर्मचारियों के कार्यकाल को बढ़ाया। सरकार ने इन कर्मचारियों को तीन महीने के एक्सटेंशन देने की बात कही थी। इस बीच दो महीने बीत जाने के बाद सरकार ने इन्हे एक महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। जिसके बाद इनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

कोविड के समय इन कर्मचारियों को अलग-अलग अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में रखा गया था। इसकी जानकारी सचिव स्वास्थ्य एम सुविधा देवी ने दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]