Home » ताजा खबरें » शिमला में मूसलाधार बारिश ने जमकर मचाई तबाही, दर्जनों घर करवाए खाली, सड़कें अवरुद्ध

शिमला में मूसलाधार बारिश ने जमकर मचाई तबाही, दर्जनों घर करवाए खाली, सड़कें अवरुद्ध

शिमला-23अगस्त. पहाड़ों की रानी शिमला ​में 30 घंटे से अधिक समय की बारिश ने खूब तबाही मचाई है। इससे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा मकान असुरक्षित हो गए। प्रशासन ने इन्हें एहतियातन ​​​​​​​खाली करवाया है। शिमला के अलग अलग क्षेत्रों में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
शिमला में रात अढ़ाई बजे से दोपहर 12 बजे तक भयंकर बारिश ने सबकों डराकर रख दिया है। खासकर रात में हुई भयंकर बारिश के बाद लोगों ने बैठकर रात बिताई​​​​​​​। इससे शिमला के लोग दहशत में आ गए। भारी बारिश के बाद शिमला शहर की 25 में 18 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। देवदार के बड़े बड़े पेड़ गिरने से हर और तबाही मची हुई है। चिंता इस बात की है कि बारिश थम नहीं रही और आज व कल के लिए भी शिमला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
शिमला के नाभा में देवदार के पेड़ गिरने से हेरिटेज बिल्डिंग को खतरा पैदा हो गया है। इसके बाद मकान को खाली करवा दिया है। शिमला के उप नगर खलीनी की फॉरेस्ट कॉलोनी की कैंटीन पर पेड़ गिरने से इसे भारी नुकसान हुआ है। इसमें फंसे दो-तीन लोगों को कुछ देर की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया।
सचिवालय छोटा शिमला को संजौली से जोड़ने वाली वाली सड़क पर नवबहार में पेड़ गिरने से दो गाड़ियों को नुकसान हुआ।
ढली-मल्याणा बाइपास पर लिंक रोड़ पर लैंडस्लाइड से तीन से चार गाड़ियों को नुकसान हुआ। संजौली के शांतिबिहार वार्ड में पहाड़ी से निरंतर मलबा गिरने से गाहन में कई घरों को खतरा पैदा हो गया है। यहां पर निरंतर पहाड़ी से मिट्‌टी गिर रही है। सबसे बड़ा खतरा पहाड़ी पर खड़े देवदार के पेड़ के कारण मंडरा रहा है। लैंडस्लाइड के बाद गाहन में दो घरों को खाली करवाया जा चुका है। शिमला के विजयनगर में बीती रात में भारी बारिश के बाद दो मकान खाली कराए। रामनगर में भी रात में घरों में पानी भरने के बाद दो घरों को खाली कराया गया। इसी तरह कृष्णानगर में भी चार और घरों को खाली कराया गया, जबकि यहां 40 घर पिछले सप्ताह स्लाटर हाउस गिरने के बाद खाली कराए जा चुके है।शिमला के ISBT में लैंडस्लाइड के बाद निजी बस मलबे में दब गई। IGMC सड़क पर भी सुबह के वक्त भारी बारिश के बाद सड़क पर मलबा आ गया। शिमला के बीसीएस में लैंडस्लाइड के बाद दो पेड़ गिरे। इससे सड़क यातायात के लिए बाधित हो गई। पेड़ गिरने से दो-तीन गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।शिमला के मॉल रोड़ पर लॉल एंड सन्स के साथ बड़ा पेड़ गिर गया। यूएस क्लब में भी पेड़ गिरने से दो-तीन गाड़ियों को नुकसान हुआ है।भारी बारिश के बाद शिमला शहर की अधिकांश सड़कें बंद हो गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]