



शिमला: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बसों में सफर करने वाले लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है. एचआरटीसी प्रबंधन ने बस में सफर करने के दौरान अतिरिक्त सामान का भी किराया लेने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अगर आपके पास लिमिट से अधिक सामान है तो उसका किराया चुकाना होगा. इस लिस्ट में लैपटॉप, सोफा, बेड, टीवी सहित अन्य सामान शामिल है, जिसका अब किराया लगेगा.
एचआरटीसी की नई रेस्ट लिस्ट के अनुसार, 70 प्रकार के सामान का जिक्र किया गया है, जिसका अतिरिक्त किराया लिया जाएगा. छोटी बड़ी अलमारी का डबल किराया (दो टिकट), सिलाई मशीन औऱ पंखे का आधा टिकट, सोफा सेट चार सीटर का किराया चार गुणा, साइकिल का एक टिकट का किराया, व्हीलचेयर का आधा टिकट, डेस्कटॉप, एलईडी या मॉनिटर का आधा टिकट, एप्पल बॉक्स गिफ्ट का आधा किराया, चालीस किलो तक के बैग का किराया एक टिकट औऱ इससे अधिक भार होने पर दो टिकट का किराया वसूल किया जाएगा. नॉन एसी बसों में पालतू जानवर जैसे कुत्ते को ले जाने की इजाजत रहेगी. लेकिन यदि एसी बसों में पालतु जानवरों को ले जाते हुए पकड़े गए तो दो सवारी से बस टिकट से दोगुना किराया लिया जाएगा.
इसी तरह यदि आप दो लैपटॉप के साथ सफर कर रहे हैं तो आपसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा. यदि आपके पास दो से अधिक लैपटॉप हैं तो फिर टिकट का एक चौथाई अतिरिक्त वहन करना पड़ेगा. 21 से 40 इंच की एलईडी का आधा किराया लगेगा.
ये ले जाना वर्जित
एचआरटीसी की बसों में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाना बाधित है. गैस सिलेंडर, एसिड, कोलतार, पटाखे, गन पाउडर, हड्डियां, बैटरी, गुटका-पान मसाला और बाइक स्कूटी को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. यदि ऐसा कुछ पाया गया तो कंडक्टर और ड्राइवर पर कार्रवाई होगी.
घाट में चल रहा है एचआरटीसी
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के चार हजार के करीब रूट हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम कई साल से घाटे पर चल रहा है. एचआरटीसी पर 1300 करोड़ रुपये का घाटा है. ऐसे में सरकार ने कमाई के लिए ये फैसला लिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसकी ओलाचना भी हो रही है. लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी इस पर दे रहे हैं.