



सोलन : 2 अगस्त को बीते कल अनिल महाज़न निवासी तह0 अर्की जिला सोलन ने एक अभियोग पंजीकृत कर थाना दाड़लाघाट में दर्ज किया गया कि गया है उन्होंने कहा कि 2 अगस्त की सुबह करीब चार बजे जब ये घर से बाहर आए तो इन्हॉने देखा की सड़क पर इनकी गाड़ी न0 HP10B-0964 पिकअप तथा गाड़ी न0 HP11A-5828 फोर व्हीलर जो बीती रात को खड़ी की गई थी। वो दोनो गाड़िया वहा से गायब हो चुकी थी इस बात की सूचना इन्होंने पूलिस को दी।
बता दें कि गाड़ी न0 HP10B-0964 पिकअप की कीमत लगभग 5 लाख रू0 है तो वही दूसरी गाड़ी न0 HP11A-5828 फोर व्हीलर की कीमत लगभग 4 लाख रू0 है दोनो उपरोक्त गाडियों की कीमत लगभग 9 लाख रू0 है। वही पुलिस पूछताछ व जांच में पाया कि एक नाबालिग आरोपी द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया है जिस पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए जो नाबालिग को गिरफ़्तार कर लिया है वही। आरोपी की निशानदेही पर दोनों गाड़ियों को भी बरामद भी कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है।