



बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में शनिवार को लक्ष्मी नगर के पास मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर लगभग तीन बजे फ्लाईओवर पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस और एक अन्य निजी बस की आमने-सामने हुई टक्कर में कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर बुलढाणा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को बुलडाणा मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमरनाथ यात्रियों को लेकर बस हिंगोली लौट रही थी और उसमें लगभग 35-40 तीर्थयात्री सवार थे. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि नासिक जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई।
इस टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर महामृत्युंजय यंत्र
राज्य के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करने का भी मामला सामने आया था। हालांकि इस आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के हामिद दाभोलकर ने इस पर आपत्ति जताई थी और पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि एक जुलाई को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक निजी बस में आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को बुलढाणा निवासी नीलेश आधव ने एक्सप्रेस-वे पर पिंपलखुटा के सिंदखेडराजा क्षेत्र में दुर्घटना स्थल पर कुछ लोगों को इकट्ठा कर महामृत्युंजय यंत्र स्थापित कर मंत्र का जाप किया था।