Home » ताजा खबरें » यूरोकिड्स प्लेस्कूल कोटलानाला में मैजिक-शौ” का हुआ आयोजन

यूरोकिड्स प्लेस्कूल कोटलानाला में मैजिक-शौ” का हुआ आयोजन

सोलन : यूरोकिड्स प्लेस्कूल कोटलानाला में मैजिक-शौ” का आज आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम ” वेल्यू बेस्ड मैजिक शौ” था जो कि मशहूर मैजिशियन व न्यूरोलिग्विस्टिक प्रोग्रासर एच एघ. जी. लेय द्वारा प्रदार्शित किया गया। इस मैजिक शो में सभी बच्चों ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न मैजिक
ट्रिक्स पर खूब तालियां बजाई। स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल ने बताया कि हैदराबाद के मशहूर जादूगर एच. जी. लेय देशभर के स्कूलों में हर वर्ष थीम बदलकर ऐसे मैजिस शो आयोजित करते है कैनिकल इंजीनियर से जादूगर बने एच.जी. लेय का मानना है कि लर्निंग विंद मैगिक से बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ती है।करीब दो घंटे तक चले इस मनोरंजन इवेन्ट में लेय ने स्कूल के सीनियर बच्चों को आब्जर्वेशन सीडिंग और मैमोरी स्किल्स सिखायें, जूनियर बच्चों को शो के दौरान समय से स्कूल आने और टीमवर्क, बड़ो व अध्यापिकाओं का कहना मानना और अनुशासन के गुर भी सिखाए !

 

वही इस दौरान इस मेजिक शो में सभी बच्वाचो ने खूब उत्नीसाह के साथ भाग लिया और विभिन्न मेगिक ट्रिक्स पर खूब तालिय भी बजाई ! इस दौरान वानी, सावी  शिवओम, तवीशा, युवराज, अनाया, प्रिशा, गुरनुर, लोक्यम, वैभव, अराध्या, सातविक, वान्या, युवान, वात्सल्य, अनवी, रियांश, आदरीति,गज़ल, आनव, रैरिक, भाविश, आतिक, परिनिति, प्रियल, वैदेती, वादविक, अनायशा, लावनमा, माविका आदि बच्चों ने उत्साह से भाग लिया!

Leave a Comment

[democracy id="1"]