लाइव हिमाचल/धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला में छात्राओं से बातचीत की और स्कूल की सभी 351 छात्राओं को 1000-1000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की। स्कूल का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मैं सभी से सीखने आया हूं, ताकि शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं लेकिन अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी देखी जा रही है। राज्य सरकार उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है, ताकि वह बेहतर नागरिक बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एक भी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देगी, लेकिन शिक्षा में गुणात्त्मक सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। छात्राओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे कई सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) धर्मशाला का निरीक्षण भी किया और विद्यार्थियों को प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में सुधार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सैंकड़ों रिक्त पद भरे हैं और वर्ष 2020 से रुकी हुई उप-निदेशकों की पदोन्नति भी की है। उन्होंने कहा कि बच्चों और शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है। जल्द ही 50 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा, ताकि उनका उत्साहवर्धन किया जा सके। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी, सचिव शिक्षा राकेश कंवर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Day: January 24, 2025
कांगड़ा जिला के टांडा में रोबोटिक सर्जरी स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम करेगी स्थापित…
. प्रदेश मंत्रिमंडल ने टांडा और एआईएमएसएस चमियाणा में अत्याधुनिक मशीनरी की खरीद के लिए 56 करोड़ रुपये किए मंजूर
लाइव हिमाचल/शिमला: जिला कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में, एम्स दिल्ली की तर्ज पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में रोबोटिक सर्जरी प्रणाली स्थापित करने के लिए 28 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। यह पहल जिला कांगड़ा में लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में मील पत्थर साबित होगी जिससे जिला और पड़ोसी क्षेत्रों के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा (एआइएमएसएस) में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए 56 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। टांडा मेडिकल कॉलेज और एआईएमएसएस चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से लोगों को यूरोलॉजी, सामान्य सर्जरी, स्त्री रोग, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और गैस्ट्रो सर्जरी में उन्नत सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कांगड़ा और शिमला जिलों और आसपास के जिलों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। रोग के निदान में रोबोटिक सर्जरी से सटीकता, उपचार उपरांत शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों के कारण संक्रमण जोखिम कम होता है। इस तकनीक में छोटे चीरों के साथ, रोगियों को दर्द का अनुभव कम होता है और मरीज शीघ्र ठीक होकर अपने घर जा सकता है। इस विश्व स्तरीय तकनीक से सर्जन भी लाभन्वित होंगे। जिससे वे अधिक निपुणता और सुरक्षा के साथ जटिल प्रक्रियाओं को करने की अपनी क्षमताओं में सुधार कर सकेंगे। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में यह नवाचार पहल हिमाचल प्रदेश के लोगों तक नवीनतम चिकित्सा तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और चमियाणा स्वास्थ्य संस्थान प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभरेंगे और इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष, राज्य के 9.5 लाख मरीज बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेश से बाहर की ओर रूख करते है जिससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 1,350 करोड़ रुपये का वार्षिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वर्तमान राज्य सरकार हजारों मरीजों के बहुमूल्य समय और धन की बचत करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय…
लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए लाए गए विशेष राहत पैकेज को जिला कुल्लू के तांदी गांव में आग की घटना से प्रभावित परिवारों के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया। पैकेज के तहत तांदी गांव के प्रभावित परिवारों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सात लाख रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक लाख रुपये और गोशालाओं के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों को 30 जून 2025 तक मकान के किराए के भुगतान के लिए 5,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्रिमंडल ने एम्स नई दिल्ली की तर्ज पर अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान(एआइएमएसएस) चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में रोबोटिक सर्जरी के लिए 56 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनरी और उपकरणों की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने वन विभाग के पिछले आदेश में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर 15 फरवरी 2025 की कट ऑफ तिथि के साथ कश्मल की जड़ों के निष्कर्षण की अनुमति प्रदान की। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश वन उपज पारगमन (लेंड रूटस) नियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार 4 जनवरी 2025 से पहले खुले स्थानों से निकाले गए वन उत्पादों के परिवहन के लिए 15 फरवरी 2025 तक की अनुमति प्रदान की। पर्यटकों को सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए कुल्लू बस स्टैंड और पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट के बीच एक रोपवे की स्थापना को बैठक में मंजूरी दी गई, इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारियों के नाै पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में दो नए मंडल ननखड़ी और खोलीघाट के साथ खराहन सेक्शन बनाकर लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग वृत शाहपुर को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए बीएस-6 24 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों की खरीद को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने बेहतर प्रवर्तन और औचक निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों को 100 मोटरसाइकिल प्रदान करने को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी द्वारा संयुक्त रूप से भांग की खेती पर एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी। यह अध्ययन भांग की खेती के विषय में भविष्य की रूपरेखा का मूल्यांकन और सिफारिश करेगा। इसके अतिरिक्त, कृषि विभाग को इस पहल के लिए नोडल विभाग नामित किया गया। मंत्रिमंडल ने उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ तीन मंडलायुक्तों, निदेशक भूमि अभिलेख, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर (मंडी), भू-एकत्रीकरण निदेशालय (शिमला), बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा और बंदोबस्त कार्यालय शिमला के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को राज्य कैडर के दायरे में लाने को मंजूरी दी। इस निर्णय का उद्देश्य एकरूपता सुनिश्चित कर प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार सुनिश्चित करना है। वहीं इस बैठक में जिला शिमला में राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा, जीजीएसएसएस, खेल छात्रावास (कन्या) जुब्बल को रामलाल ठाकुर जीजीएसएसएस खेल छात्रावास (कन्या) और ऊना जिला के राजकीय महाविद्यालय खड्ड का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड रखने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में रूकी हुई जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने और शिक्षा विभाग के निदेशालयों के पुनर्गठन पर भी विस्तृत प्रस्तुति दी गई। लोक निर्माण विभाग के लिए 50 बोलेरो कैंपर खरीदने की मंजूरी दी गई।
टॉलीवुड निर्माता दिल राजू पर आयकर का छापा चौथे दिन भी जारी…
Income Tax Raid News : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू के परिसरों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को चौथे दिन भी छापेमारी जारी रखी। एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में आयकर अधिकारियों की एक टीम ने निर्माता दिल राजू के जुबली हिल्स स्थित घर ‘उजास विला’ पर रेड डाली। दिल राजू, जिनका असली नाम वी. वेंकट रमना रेड्डी है, तेलंगाना फिल्म फेडरेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीजीएफडीसी) के अध्यक्ष हैं। आयकर विभाग ने दिल राजू के भाई के घर पर छापेमारी पूरी कर ली है, जो खुद भी एक निर्माता हैं। बता दें, दिल राजू और उनके परिजनों के परिसरों पर छापेमारी हालिया रिलीज फिल्म गेम चेंजर और संक्रांति की वस्तुनम के निर्माण से संबंधित है।
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू ने फिल्म का निर्माण किया है, जो हाल ही में रिलीज हुई हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, संक्रांतिकी वस्तुनम पिछले सप्ताह संक्रांति पर रिलीज हुई थी। फिल्म में वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी स्टारर यह फिल्म निर्माता की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। आईटी अधिकारी फिल्मों के निर्माण के लिए वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं। वे बैलेंस शीट और आईटी रिटर्न समेत प्रमुख दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने जांच के तहत बैंक लॉकर्स की जांच की। दिल राजू की पत्नी तेजस्विनी को मंगलवार को बैंक ले जाया गया और उनकी मौजूदगी में लॉकर खोले गए थे।
जांच में जुटे अधिकारियों ने अभी तक तलाशी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है
पिछले तीन दिनों से आईटी अधिकारियों ने प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और मैंगो मीडिया के परिसरों की भी तलाशी ली। हालांकि, जांच में जुटे अधिकारियों ने अभी तक तलाशी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ फिल्मों की कमाई और आयकर को लेकर आईटी जांच कर रही है। वहीं, मैत्री मूवी मेकर्स पर की गई छापेमारी अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2: द रूल से संबंधित है, जिसके बारे में बताया जाता है कि इसने 1,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। आयकर अधिकारियों ने मैथ्री के संस्थापक नवीन येमेनी और यालामंचिली रविशंकर, सीईओ चेरी और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस से जुड़े अन्य प्रमुख लोगों के परिसरों पर भी छापेमारी की थी। आयकर अधिकारियों ने बुधवार को पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के कार्यालय और कई परिसरों पर भी छापेमारी की थी।
कानपुर जीडी गोयनका स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक टीचर समेत सात बच्चे घायल
लाइव हिमाचल/कानपुर : नवाबगंज थाना क्षेत्र के मीनावती मार्ग पर शुक्रवार को जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलट गई. हादसे में 7 बच्चे और एक टीचर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जीडी गोयंका स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह बच्चों और टीचर को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी मैनावती मार्ग पर बस की कमानी टूट गई.इ ससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे में बस में सवार बच्चों और स्कूल टीचरों में अचानक चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाल कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. इस हादसे में 7 बच्चें और एक टीचर घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी. जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में सात बच्चे और एक स्कूल टीचर घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुंबई में अब 10 रुपये में होगा MRI और सिटी स्कैन: एडवोकेट धामी
लाइव हिमाचल/मुंबई: मुंबई में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में चल रहे गुरु नानक खालसा कॉलेज माटुंगा में शुक्रवार को चार साहिबजादे एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिख समुदाय की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि कमेटी जन कल्याण में बेहतरीन सेवायें कर रही है। तदनुसार, श्री गुरु गो¨बद सिंह जी के चार पुत्रों को समर्पित एक एमआरआई और सीटी स्कैन केंद्र आज मुंबई में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे आदि जांच की सेवा मात्र 10 रुपये में की जायेगी। इसके अलावा गुरु नानक मिशन 1313 के नाम से संचालित फार्मेसी से बाजार दर से 25 प्रतिशत कम दर पर दवायें उपलब्ध कराई जायेंगी और मेडिकल रक्त परीक्षण भी 50 प्रतिशत सस्ती दरों पर किया जायेगा। एडवोकेट धामी ने घोषणा की कि ये सुविधायें मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के गुरुद्वारा साहिबों के ग्रंथी सिंहों और अन्य कर्मचारियों को भी केवल 10 रुपये में प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में महाराष्ट्र से शिरोमणि कमेटी के सदस्य मो. गुरिंदर सिंह बावा द्वारा विशेष एवं सराहनीय प्रयास किये गये हैं, जिससे सिख संगठन का सम्मान और बढ़ेगा। इस मौके पर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, एडवोकेट धामी, तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह, तख्त हरिमंदर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य गुरिंदर सिंह बावा, अध्यक्ष, तख्त पटना साहिब प्रबंधन समिति जगजोत सिंह, शिरोमणि कमेटी के ओएसडी सतबीर सिंह धामी, जसबीर सिंह धाम और अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।
वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अमूल-चूल परिवर्तन कांग्रेस पार्टी द्वारा वोटों के लालच में किया : बिंदल
लाइव हिमाचल/सिरमौर/सोलन: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने कहा कि संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सभी 171 मण्डलों में संविधान के सम्बन्ध में विचार गोष्ठियां आयोजित की जा रही है जिन गोष्ठियों में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया जा रहा है। संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 17 संगठनात्मक जिलों में 25 जनवरी तक सभी जिला स्थानों पर गोष्ठियां आयोजित करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आज 24 जनवरी, 2025 को सिरमौर जिला का कार्यक्रम राजगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बोलते हुए डाॅ0 बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भारत का संविधान देश के सर्वांगीण विकास एवं प्रत्येक व्यक्ति की आंकाक्षाओं के अनुरूप निर्मित किया गया है और इसी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है। संविधान निर्माण का 75वां वर्ष अर्थात अमृतकाल चल रहा है। डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान को बनाते समय सभी जाति, धर्म, संप्रदाय, वर्ग सभी का ध्यान रखा परन्तु कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए, वोटों के लालच में 75 बार संविधान में संशोधन किया। ये संशोधन जनहित में नहीं अपितु नेहरू-गांधी परिवार के हित में किए। डाॅ0 भीमराव अंबेडकर धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का आरक्षण दिए जाने के पूर्णरूपेण विरोध में थे परन्तु कांग्रेस पार्टी ने वोटों के लालच में जगह-जगह संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए धर्म के आधार पर लाभ पहुंचाने का काम किया। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर काॅमन सिविल कोर्ट को हर हालत में लागू करना चाहते थे और हिन्दु कोर्ट बिल का विस्तार करते हुए पूरे देश के लिए एक ही कानून चाहते थे परन्तु नेहरू जी ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों को शरीयत के साथ चलने की इजाजत देकर देश में एक और विभाजन खड़ा कर दिया जिसका अंबेडकर जी पूर्णरूपेण विरोध करते थे। कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए लोकतंत्र की मूल भावना, सबको समान अधिकार व दायित्व को समाप्त कर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सरीखे पदों को कानून की परिधि से बाहर करने का संविधान में परिवर्तन किया जिसको बाद में जनता पार्टी की सरकार आने पर वापिस किया गया। सत्ता प्राप्त के लिए और सत्ता बनाए रखने केे लिए श्रीमती इंदिरा गांधी ने उच्च न्यायालय के आदेशों को धत्ता बताते हुए देश में आंतरिक आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया। लाखों लोगों को जेल की काल कोठरी के पीछे डाल दिया, मीडिया की स्वतंत्रता को समाप्त कर दिया, चुनाव के कार्यकाल को 5 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया अर्थात संविधान को तार-तार कर दिया और वही कांग्रेस पार्टी आज संविधान की दुहाई देकर देश की जनता को बरगलाने में लगी है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अमूल-चूल परिवर्तन करना भी कांग्रेस पार्टी द्वारा वोटों के लालच में किया गया संविधान का चीर हरण है। इसके विपरीत विगत 10 वर्षों में संविधान में किए गए संशोधन राष्ट्रहित, देशहित और समाज हित में किए गए हैं न कि व्यक्ति और पार्टी के हित में किए गए हैं। धारा 370 व 35ए को समाप्त करना, तीन तलाक कानून को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार देना, एनआरसी, यूसीसी जैसे परिवर्तन श्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा देश में किए जा रहा हैं जो कि देश की एकता व अखण्डता के लिए आवश्यक है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर धारा 370 व 35ए के प्रबल विरोधी थे परन्तु नेहरू जी ने शेख अबदुल्ला को खुश करने के लिए धारा 370 और 35ए लगाई। इतना ही नहीं अंबेडकर जी को हर स्थान पर अपमानित करने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया। नेहरू जी की कैबिनेट से इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। 1952 के लोकसभा चुनावो में पूरी कांग्रेस पार्टी और नेहरू जी सब अंबेडकर जी को हराने में जुट गए। दशकों तक अंबेडकर जी को भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया गया, जो अंत में अटल जी, आडवाणी जी के प्रयासों से एनडीए सरकार में दिया गया। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि संविधान की किताब को दिखाकर देश की जनता को भ्रमित करने का कार्य वो लोग कर रहे हैं जिन्होनें संविधान निर्माता का उपहास किया, अपमान किया और संविधान को 75 बार अपने परिवार व पार्टी के हित में तार-तार किया। संविधान के प्रिएम्बल में बिना संसद में चर्चा किए श्रीमती इंदिरा गांधी ने सैकुलर और सोशलिस्ट शब्दों को डालकर संविधान की मूल भावना को परिवर्तित किया। संविधान गौरव अभियान के जिला सिरमौर का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मुख्यअतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
हिमाचल चार दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार…
लाइव हिमाचल/शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य में 1 से 24 जनवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान 59.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 14.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई। बिलासपुर में सामान्य … Read more
राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित…
लाइव हिमाचल/सोलन:उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों … Read more
27 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी….
लाइव हिमाचल/सोलन:हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन फीडर से संचालित कुछ क्षेत्रों में 27 जनवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 27 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे … Read more