हाय गर्मी ! ग्रेजुएशन की सेमेस्टर परीक्षा दे रहे छात्र बेहाल, शर्ट निकालकर दिया एग्जाम….

भोजपुर : आरा में भीषण गर्मी और तपिश के बीच वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 60 केंद्रों पर स्नातक सत्र 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. भोजपुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर गर्मी व पसीने के कारण छात्र टीशर्ट और शर्ट उत्तारकर परीक्षा देते देखे गए. वहीं कई छात्राओं को दुपट्टा और छात्रों को तौलिए से पसीना पोछते हुए परीक्षा देते देखा गया. जिन केंद्रों पर कूलर और बिजली के पंखे की व्यवस्था थी, वहां सुकून था, जहां पंखे नहीं थे या सिलिंग फैन डोल रहे थे, वहां बड़ी मुश्किल थी. अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कालेज दुलारपुर केंद्र पर स्थिति ज्यादा खराब थी. यहां परीक्षा दे रहे सनोज कुमार ने बताया कि किसी कमरे में पंखे की व्यवस्था नहीं है. एक बेंच पर पांच छात्र बैठाए गए थे. किसी तरह से परीक्षा हमलोग दे रहे है. यहां स्थान के अभाव में कई छात्रों ने बरामदे में फर्श पर बैठकर परीक्षा दी. कालेज के सचिव डा. अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों के पैर में चोट थी, इसके कारण उन्होंने बेंच पर बैठने से इन्कार कर दिया. दो छात्राओं को भी अलग से नीचे बैठकर परीक्षा देते देखे गए.

सभी केंद्रों पर कूलर लगाने का निर्देश
इस दैरान इस तरह से परीक्षा देन बात पर कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भीषण तपिश को देखते सभी परीक्षा केंद्रों में कूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को ठंडे पेयजल की भी व्यवस्था करने को कहा है.कई केंद्रों पर कूलर लगा दिया गया है.जल्द ही सभी केंद्रों पर भी भाड़ा पर कूलर लगाया जायगा। इस भीषण गर्मी में परीक्षा लेने पर कई लोगों के द्वारा सवाल भी खड़ा किया जा रहा है कि आखिर इस भीषण गर्मी में इतनी क्या जल्दी थी की स्नातक समेस्टर 2 की परीक्षा ली जा रही है. इस सवाल का भी जवाब कुलपति ने देते हुए कहा कि सत्र को नियमित करने और रखने के लिए यूनिवर्सिटी की मजबूरी है. कुलपति प्रो. शैलेंद्र ने बताया कि परीक्षा 15 दिन या एक महीना बाद लिया जाता तो स्नातक का सत्र वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में फिर से एक बार बढ़ जाता और उच्च विभाग से सख्त आदेश है कि सत्र को पीछे नहीं होने देना है. जिस वजह से परीक्षा ली जा रही. सभी केद्रों पर अगली परीक्षा से कूलर लगा दिए जाएंगे छात्रों को परेशानी नहीं होगी।

AFG को सुपर-8 से पहले लगा तगड़ा झटका, स्‍टार क्रिकेटर चोट के चलते बाहर, हजरतुल्लाह जजई को मिला टीम में मौका

दिल्‍ली : टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्‍तान की टीम को सुपर-8 में प्रवेश करने से पहले तगड़ा झटका लगा है. अफगानिस्‍तान के स्‍टार ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. 23 साल के मुजीब पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं. वो अफगानिस्‍तान की स्पिन बैट्री का अहम हिस्‍सा हैं. मुजीब के स्थान पर अफगानिस्‍तान के स्‍क्‍वाड में हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की बात की जाए तो टूर्नामेंट में मुजीब का तेज पिचों पर ज्‍यादा मौके नहीं मिल सके. वो ग्रुप सी के केवल एक मैच में शामिल हुए, जहां उन्होंने युगांडा के खिलाफ तीन ओवरों में 1/16 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया. उंगली में चोट के कारण वो अब टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. वो अब तक 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.35 का रहा.

आज का राशिफल 15 जून 2024 : मिथुन, तुला और कुंभ राशि पर भाग्य है मेहरबान, त्रिग्रही योग से पाएंगे 3 गुना लाभ

Aaj Ka Rashifal 15 June 2024: 15 जून शनिवार का दिन शनिदेव की कृपा से मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। दरअसल आज ग्रहों के गोचर और नक्षत्रों की स्थिति का आकलन करने से मालूम होता है कि चंद्रमा आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र उपरांत हस्त नक्षत्र पर संचार करने जा रहे हैं। इस दौरान चंद्रमा बुध की राशि कन्या पर होंगे जहां चंद्रमा पर गुरु की पंचम दृष्टि रहेगी। साथ ही आज मिथुन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति बन रही है जिससे त्रिग्रह योग भी प्रभाव में रहने वाला है। ऐसे में आज शनिवार का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।

​मेष राशि के जातकों को मित्रों से सहयोग मिलेगा

आज मेष राशि से तीसरे भाव में त्रिग्रह योग बना है जिससे आज शनिवार का दिन मेष राशि के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा। यदि आप किसी व्यक्ति या संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल न लें क्योंकि आपको धन वापस करने में परेशानी आएगी अथवा रिश्ता खराब हो सकता है। आज आपको अपने परिवार में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है और इसमें आपको अपने पिता का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका जीवनसाथी आज आपका पूरा साथ देगा, आप आज जीवनसाथी को कहीं घुमाने भी ले जा सकते हैं। आज आपको मित्रों से सहयोग मिलेगा।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। शनि चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

आज वृषभ राशि से दूसरे भाव में त्रिग्रह योग बना है जिससे आज शनिवार का दिन वृषभ राशि के जातकों का दिन व्यस्तता में बीतेगा। आपको आज कुछ जरूरी काम से यात्रा भी करनी होगी। वैसे आज समय पर सटीक निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ होगा। व्यापार में लंबित कार्य हैं तो वे आज पूरे हो जाएंगे आपकी कोई चली आ रही परेशानी भी दूर होगी। यदि आपको कहीं निवेश करना है तो उसके लिए समय अनुकूल है, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पारिवारिक संपत्ति मिलने की प्रबल संभावना है। माता का आशीर्वाद और सहयोग आज बना रहेगा।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल को जल और दूध मिलाकर अर्पित करें।

​मिथुन राशि के जातकों को परिश्रम से लाभ मिलेगा

आज मिथुन राशि में राशि स्वामी बुध शुक्र और सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं ऐसे में आपको आज अपने परिश्रम से बढ़कर लाभ मिलेगा। आज व्यवसाय में कोई डील फाइनल होती है, तो वह आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। अनुभवी और वरिष्ठ लोगों की मदद से आपके रुके हुए कार्यों भी आज प्रगति होगी। आज आपकी पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी और आपको कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने का अवसर मिलेगा। यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित हैं, तो आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। राजनीतिक लोगों के प्रशंसकों की संख्या में वृद्धि होगी, लेकिन सामाजिक गतिविधियों में आपको किसी पर भी अधिक भरोसा करने से बचना चाहिए। आज आपको संतान पक्ष से सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। शाम का समय मनोरंजक बीतेगा

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं।

कर्क राशि के जातक कार्यक्षेत्र में तारीफ पाएंगे

आज कर्क राशि से बारहवें भाव में त्रिग्रह योग बना है ऐसे में कार्यक्षेत्र में अधिकारियों द्वारा आपकी मेहनत की सराहना की जाएगी। वैसे सितारे यह भी कहते हैं कि आपको आज परिश्रम से बढ़कर लाभ मिलेगा। निहाल पक्ष से आपको प्रेम और स्नेह मिलने की प्रबल संभावना है। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, इनकी सेहत नरम रहने की आशंका है। भाई-बहनों की मदद से आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लाभ पाएंगे। मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा की खातिर आज आपको धन खर्च करना होगा। वैवाहिक जीवन में आपके आज प्रेम और आनंद का माहौल रहेगा। लव लाइफ में आज आप प्रेमी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। शनि मंत्र का जप करें और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

​सिंह राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा

सिंह राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपकी राशि से आज ग्यारहवें भाव में सूर्य का बुध और शुक्र के साथ गोचर होने से आर्थिक लाभ मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में भी आपके वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या चली आ रही है तो आज उससे आप राहत पाएंगे। आपको आज लव लाइफ में भी प्रेमी की ओर से खुशी मिलने वाली है। लेकिन आपको आज अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा। जिन लोगों को आंखों से संबंधित कोई समस्या है तो उनको उपचार का पूरा ध्यान रखना होगा। आपके लिए सलाह है कि आर्थिक मामलों में आज आप तालमेल बनाकर चलें और कर्ज लेनदेन से बचें। दिन का दूसरा भाग आज आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा।