सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक पीयूष गर्ग, प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा को ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है 7 अप्रैल को मोहाली में ‘एमिटी यूनिवर्सिटी’ में आयोजित एक समारोह में दो प्रतिष्ठित गतिशील नेतृत्व नेता प्रबंधक पीयूष गर्ग और प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा को प्रतिष्ठित ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें ऊना में प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक श्री दविंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान स्कूल के भीतर सकारात्मक बदलाव और परिवर्तनकारी पहल को आगे बढ़ाने में पीयूष गर्ग और अरोड़ा के असाधारण नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता को स्वीकार करता है। एक उच्च सम्मानित महिला प्रधानाचार्या अरोड़ा ने अपने स्वीकृति भाषण में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधन टीम द्वारा दिए गए समर्थन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया। पियूष गर्ग और अरोड़ा के लिए इस सुयोग्य मान्यता पर पूरा स्कूल समुदाय गर्व से भर गया है, जिन्होंने गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रगति को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में अभिन्न भूमिका निभाई है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अध्यापक गण और अभिभावक गण ने इस उपलब्धि पर बेहद खुशी जताई और वर्तमान के लिए शुभकामनाएंँ प्रदान की।
Day: April 7, 2024
सिरमौर कल्याण मंच जोड़ेगा नए सदस्य,जनसेवा कार्यों को भी देगा विस्तार…
सोलन: सिरमौर कल्याण मंच सोलन की विशेष बैठक रविवार को मंच के अध्यक्ष प्रदीप मंमगाई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नए सदस्यों को जोडऩे और जनसेवा के कार्यों को विस्तार एवं गति देने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में निर्माणाधीन भवन की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही मंच के सभी सदस्यों ने महिला सदस्यों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। मंच द्वारा आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन महासचिव यशपाल कपूर ने किया। मंच के वरिष्ठ सदस्य नारायण सिंह चौहान, जोगिंद्र सिंह चौहान, डॉ.रामगोपाल शर्मा, डॉ. जगदेव शर्मा ने भी अपने विचार रखे। सत्यपाल ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके डॉ. एसएस परमार, डॉ. एसएल वर्मा,डॉ.लोकेश मंमगाई, अरूण भारद्वाज, बृजमोहन चौहान, हरिंद्र ठाकुर, मनोज पुंडीर, महेंद्र गौतम, एसपी शर्मा, एलआर दहिया, दर्शन सिंह पुंडीर, उमेश कमल, कविराज, संजीव अवस्थी, अनुप शर्मा, कमल सिंह कमल, सुभाष अत्री, अशोक टंडन, कमल शर्मा, कमलराज चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर वाराणसी से बरामद, दो गिरफ्तार; 18 मार्च को दिल्ली से हुई थी चोरी…
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जेपी नड्डा की हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर कार को यूपी के वाराणसी से बरामद किया गया है. चोरी करने के बाद इन 15 दिनों में कार को 9 शहरों में ले जाया गया. कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था. पुलिस ने इस मामले में बड़कल के शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने कई साथियों के साथ क्रेटा कार से कार को चुराकर ले गए थे. शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी व बच्चों को बैठा लिया, ताकि पुलिस पकड़ न सके. बड़कल में इन्होंने नंबर प्लेट बदल ली थी. आरोपियों को यूपी ले जाते हुए पता लग गया था कि ये भाजपा अध्यक्ष की कार है।
18 मार्च को दिल्ली से चोरी हुई थी कार
जेपी नड्डा की कार रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी इलाके से 18-19 की रात चोरी हुई थी. उनका चालक जोगिंदर सिंह कार को अपने घर ले गया था. आरोपी शाहिद दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है. इसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसकी बेटी सना और दामाद फारूक को कार चुराने में सहायता करने के आरोप में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके परिवार व रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।
Himachal Weather Today: हिमाचल में बढ़ेगी गर्मी, IMD ने 13 अप्रैल को जताई वर्षा होने की संभावना….
- 13 अप्रैल को वर्षा होने की संभावना।
- न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलेगी और तापमान में वृद्धि होगी। प्रदेश में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने के कारण वर्षा नहीं हुई।
13 अप्रैल को वर्षा होने की संभावना
कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी ही हुई। 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। हालांकि, 13 अप्रैल को इसका सबसे अधिक प्रभाव होने के कारण वर्षा होने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियय की गिरावट दर्ज की गई है।
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी राज्यों में पड़ रही गर्मी के कारण हिमाचल में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश के होटलों में आक्यूपेंसी करीब 70 प्रतिशत से अधिक बताई जा रही है।
भूकंप से पांगी के 19 घरों में दरारें, रिपोर्ट तैयार
जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में चार अप्रैल की रात को आए भूकंप से घरों को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विश्लेषण के अनुसार भूकंप के चिह्नित केंद्र से जिला चंबा की तहसील पांगी की साच, सेचू, शूण, हिलुत्वान और कुमार परमार पंचायतें प्रभावित हुई हैं। प्रशासन की टीम ने भूकंप के बाद साच, सेचू व शूण पंचायत का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने पाया कि भूकंप के कारण उक्त स्थानों पर करीब 19 घरों में दरारें आई हैं। इसके बाद टीम ने अन्य पंचायतों का भी दौरा किया। तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को रात करीब नौ बजकर 34 मिनट पर 5.3 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटकों से पांगी के सेचू पंचायत में अधिक नुकसान हुआ है। सेचू पंचायत में करीब 10 घरों में दरारें आई हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी की हाईकोर्ट में दर्ज की गई याचिका पर बोले हर्ष महाजन, ‘अगर दोबारा भी चुनाव होंगे, तो..
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में थे. कुल 68 में से दोनों पक्षों में 34-34 बराबर वोट मिलने के बाद ड्रा ऑफ लॉट्स नियम के तहत बीजेपी के … Read more