ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी : कर्नल पुष्विन्दर कौर

. परीक्षा 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक

सोलन : अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िलों के उन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर ने दी। कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि इस भर्ती रैली का आयोजन शिमला ज़िला के रामपुर बुशहर स्थित प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के मध्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर, 2023 को इस रैली में सोलन ज़िला की अर्की तहसील और शिमला ज़िला की सभी तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। 19 नवम्बर, 2023 को सोलन ज़िला की बद्दी तहसील के अतिरिक्त अन्य सभी तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर, 2023 को सोलन ज़िला की बद्दी तहसील के साथ सिरमौर ज़िला की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नोहरा, रोनहाट तथा शिलाई तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। उन्हांने कहा कि 21 नवम्बर, 2023 को सिरमौर ज़िला की पांवटा साहिब, राजगढ़, रेणुका, पच्छाद और ददाहू तहसीलों के उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा आयोजत की जाएगी।
निदेशक भर्ती ने कहा कि 22 नवम्बर, 2023 को सोलन, शिमला और सिरमौर ज़िलों के अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टैक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा किन्नौर ज़िला के अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टैक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे।
कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की अगले दिन चिकित्सा परीक्षा आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण युवा www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शारीरिक परीक्षा के तहत युवाओ को 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। कम से कम 6 और अधिकतम 10 पुलअप करने होंगे। 09 फीट गड्ढे को पार करना होगा और जिग ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा।
कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं, 12वीं पास अंकतालिका, मूल निवास स्थाई प्रमाण पत्र, डोगरा, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, चरित्र प्रमाण पत्र केवल नायब तहसीलदार अथवा तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाना होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को साथ में शपथ पत्र (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाण पत्र, एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाण पत्र हों तो वह इन्हें अपने साथ जरूर लाएं। जिन उम्मीदवारों के पिता सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार रिलेशनशिप प्रमाण पत्र एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर आएं।
कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र रंगीन एवं हाई रिजोल्यूशन में प्रिंट होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने में समस्या होने पर युवा भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं।
कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि सेना में भर्ती निःशुल्क है और यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं उम्मीदवार की काबिलियत पर निर्भर करती है। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि भर्ती के लिए दलालों के बहकावे में न आएं।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक : अजय यादव

सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में गत दिवस अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कि गई।
अजय यादव ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के 50-अर्की, 51-दून, 52-नालागढ़, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया जा रहा है। इस अवधि में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां में पात्र नागरिकों के नाम सम्मिलित करने, सूचियों को अपमार्जित करने, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिए दावे एवं आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे। इन सभी पर निर्णय लेने के उपरान्त मतदाता सूचियां 05 जनवरी, 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला के सभी मतदान केन्द्रों पर 04, 05 नवम्बर, 18 तथा 19 नवम्बर, 2023 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे। इन दिवसों पर दावे एवं आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दावों एवं आक्षेपों का निपटारा 26 दिसम्बर, 2023 तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह सूचियां जिला के सभी उपमण्डलाधिकरी कार्यालय सहित सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध हैं। निर्वाचक नामावलियां प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के अनुसार तैयार की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रारूप-6 पर आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम अप्रैल, 2024, प्रथम जुलाई, 2024 तथा प्रथम अक्तूबर, 2024 की अहर्ता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक भी 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक प्रारूप-6 पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग, हिमाचल प्रदेश की वैबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि इस वैबसाईट पर कर सकता है।


अजय यादव ने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में कुल 4,11,287 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 2,11,030 पुरुष, 2,00,249 महिलाएं तथा 8 अन्य मतदाता हैं। जिला में सबसे अधिक 95,511 मतदाता 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 68,005 मतदाता 54-कसौली (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में अपात्र मतदाताओं (मृत, स्थानांतरित, दोहरे पंजीकृत) के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित करने के लिए प्रारुप-7 पर तथा मतदाता सूची की प्रविष्टियों में शुद्धि, प्रविष्टि के स्थानांतरण, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने व नया पहचान पत्र बनाने के लिए प्रारूप-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। पात्र नागरिक अपना आवेदन NVSP.in तथा Voter Helpline के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
उन्होने सोलन ज़िला के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 27-10-2023 से 09-12-2023 तक मतदाता सूची की जांच कर लें तथा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित करने, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में शुद्धि, स्थानांतरण, दिव्यांग, मतदाताओं को चिन्हित करने और नए मतदाता पहचाना पत्र तैयार करने के लिए आवेदन करें ताकि त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।
ज़िला कांग्रेस समिति के शिवदत्त ठाकुर, हितेश शर्मा, संधीरा दुल्टा, रूपिन्द्र कौर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकान्त शर्मा, आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर, रीता ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बराड़, राम रत्न, राजेन्द्र भाटिया, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।

सोलन के ओच्छघाट में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी संपन्न….

सोलन : भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो की शिमला इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का बुधवार 1 नवम्बर को समापन हुआ । चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सोलन जिले की ओच्छघाट पंचायत के भवन में किया गया । विषय था केंद्र सरकार के सेवा , सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस । कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्राम सभा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया । विद्यालय के छात्रों के लिए विशेष रूप से प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय एकता पर संदेश लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इन दोनों प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया ।

एक तरफ़ जहां चित्रकला एवं संदेश लेखन प्रतियोगिता में अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सूर्यांश एवं पूर्णिमा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यन , कुमुद, आदित्य , राहुल , जतिन, ज्योति , ख़ुशी एवं सलोनी ने बाज़ी मारी ।
विजेता छात्रों को ग्राम पंचायत ओच्छघाट के उप प्रधान नरेश कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक नरपत शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए ।
प्रदर्शनी को देखने दोनों ही दिन भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सांस्कृतिक मंडलों ने आकर्षक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए एवं उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया ।

जीनियस ग्लोबल स्कूल द्वारा 16 वीं Annual Sports Meet का आयोजन 2 नवंबर को होगा…

सांसद सुरेश कश्यप होंगे मुख्यतिथि…

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल द्वारा “आओ खेलें भी और खिले भी” खेल 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जीनियस ग्लोबल स्कूल द्वारा 16 वीं Annual Sports Meet प्रतियोगिता का आयोजन सोलन के ठोडो मैदान में किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतिथि शिमला सांसद सुरेश कश्यप शिरकत करेंगे।

13 किलो अफीम के डोडे बरामद, व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू की पतलीकूहल पुलिस ने मोहाली के एक व्यक्ति को अफीम डोडा की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम फोजल के पास नाकाबंदी पर थी, इस दौरान एक व्यक्ति से 12 किलो 928 ग्राम अफीम डोडा बरामद किया है। पुलिस ने खेप को  कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा के अनुसार अफीम डोडा के साथ 41 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी खिदराबाद तहसील खरड़ जिला मोहाली को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड पर लेकर खरीद के सोर्स की जानकारी हासिल की जाएगी।

हिमाचल के हरोली में गोलीकांड, अज्ञात बाइकर्स ने कार सवारों पर दागी गोलियां

ऊना : हिमाचल (Himachal Pradesh) के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) के विधानसभा क्षेत्र हरोली (Assembly Constituency Haroli) में मंगलवार देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने एक के बाद एक तीन फायर करते हुए क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जबकि तीन अन्य युवक बाल-बाल बच गए। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल हरोली के ही चार युवक कार में सवार होकर घालुवाल चौक को क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया। गोली गाड़ी के नंबर प्लेट और शीशे पर लगी।

हालांकि गाड़ी में सवार चार युवकों में से एक युवक हाथ पर गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया। तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद डीएसपी हरोली मोहन रावत ने खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया है। घायल युवक के साथ गाड़ी में सवार तीन अन्य युवकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द गोली कांड के आरोपियों को धर दबोचेगी।

विकास राणा ने कोरोना संकट में मुश्किल का किया सामना,संघर्ष से अभिनेता…

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के लंबगांव से संबंध रखने वाले विकास राणा ने बॉलीवुड में नई पहचान बनाई है। गाज़ियाबाद में खुले हवा हवाई एयरोप्लेन रेस्टोरेंट में डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें विकास राणा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डांडिया फेस्टिवल में अन्य बॉलीवुड के कलाकार भी उपस्थित रहे। विकास राणा होटल टूरिज्म से स्नातक करने के बाद मुम्बई में एक नामी संस्थान से जुड़े रहे। कोरोना काल में विकास को घर लौटना पड़ा, जहां पर बिज़नेस शुरू किया। साथ ही मॉडलिंग में भी भाग्य आजमाता रहा। विकास राणा ने गांव में मोटिवेशनल फिटनेस क्लब शुरू किया। क्लब का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है।

बता दे विकास राणा के जीजा मौजूदा में  विदेश में तेल कंपनी से जुड़े हैं। उनका भी बॉलीवुड से नाता रहा है। विकास के जीजा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता गुरमीत के सबसे करीबी दोस्त हैं। यही से विकास को भी प्रेरणा मिली। विकास गुरमीत को अपना रोल मॉडल मानते हैं।


 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो, लिखा- तुम रक्षक काहू को डरना….

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पेट में इन्फेक्शन के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला में प्राथमिक इलाज के बाद सेकंड ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया है. मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पन्ना भी कुछ दिन अपडेट नहीं हुआ था, लेकिन जब से उनकी तबीयत में सुधार है, तब से सोशल मीडिया पेज पर भी अपडेट हो रही है. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रील के जरिए जाखू मंदिर का वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है-सब सुख लहै तुम्हारी सरणा, तुम रक्षक काहू को डरना…
उल्लेखनीय है कि भारत में बजरंग बली हनुमान जी को हर संकट से मुक्ति के लिए पूजा जाता है. हनुमान को मां जानकी ने अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता होने का वरदान दिया हुआ है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ समय पहले जाखू मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. साथ में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर व कैबिनेट के सदस्यों सहित कांग्रेस नेता भी थे. उसी दौरान के वीडियो को रील के माध्यम से सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर किया गया है. मुख्यमंत्री के समर्थक उस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एम्स दिल्ली में इलाजरत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उनके नियमित अंतराल के बाद मेडिकल टेस्ट रिपीट किए जा रहे हैं. सीएम की रिपोर्ट नॉर्मल आ रही हैं. पेट में इन्फेक्शन भी काफी कम हो गया है. डॉक्टर्स ने सीएम को रेस्ट की सलाह दी है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा, लेकिन अस्पताल से छुट्टी के बाद भी सीएम को तुरंत काम पर लौटने के लिए मना की गई है. खासकर कुछ दिन ट्रैवलिंग के लिए मना किया गया है. अभी एम्स प्रशासन सीएम की कुछ रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहा है. एम्स के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की अगुवाई में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का इलाज चल रहा है.

PO CELL सोलन की टीम ने भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) को किया गिरफ्तार

सोलन : कसौली थाना में 24.05.2018 को टेलीफोन तार चोरी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने तथा टेलीग्राफ एक्ट के तहत एक मामला पंजीकृत किया गया था,जिसमें हीरा पाल उर्फ बांकू पुत्र राम लाल निवासी बद्दी, जिला सोलन का आरोपी था। वहीं इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर न होने पर इस आरोपी को माननीय अदालत ACJM कसौली द्वारा भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) करार दिया गया था। जिसके बाद 31 अक्तूबर को PO CELL सोलन की टीम ने इस भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) को जोहड़ का हाड़ा से गिरफ्तार किया है तथा इस संदर्भ में थाना कसौली में अभियोग संख्या 68/2023 दिनांक 31.10.2023 IPC की धाराओं 174A,229A के अंतर्गत दर्ज किया गया है। वहीं इस आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर मिट्टी का करवा क्यों होता है खास, पंडित ने बताया इसका महत्व

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ व्रत इस साल 01 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर अपना व्रत खोलती हैं. जिसको लेकर खूब तैयारियां कर रही हैं और श्रृंगार समान को लेकर सजने के लिए शॉपिंग भी कर रही है.

इसके साथ ही करवा चौथ की पूजा समान भी खरीदने के लिए बाजार जा रही है. अपको बता दें कि करवा चौथ को लेकर जांजगीर में बाजार सज गए हैं और सुहागन महिलाएं बाजार में श्रृंगार समान और करवा चौथ पर पूजा के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रही है. करवा चौथ व्रत पूजा पर सबसे ज्यादा मिट्टी से बने करवा और छन्नी (चलनी) का महत्व रहता है. करवा को रंग से सजाया है, उसको रिबन बांधकर सजाया गया है. वही, छन्नी जिससे महिलाएं पूजा के बाद अपने पति को देखती है उसको भी सजाया गया है.

ज्योतिषी ने बताया करवा का महत्व

ज्योतिषी ने बताया है कि करवाचौथ के दिन महिलाएं प्रातः सूर्योदय से पहले उठकर पहले स्नान ध्यान के बाद भगवान की पूजा करती हैं. इसके बाद रात में जब चंद्रमा उदय होने का बाद उसको करवा (मिट्टी से बने कलश) में कांस के कुछ तृण रख करके उसमें जल और दूध भरकर चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. उसके बाद व्रत का पारण करती हैं. पूजा कर लेने के बाद में करवा (मिट्टी से बने कलश) में शक्करचावल भरकर उसको दान करना चाहिए इससे परिवार समृद्ध रहता है.