Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान, बिल्कुल भी न करें ये गलतियां !

Chandra Grahan 2023: ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए। ग्रहण लगने पर प्रेग्नेंट महिलाओं को कुछ सुझाव दिए जाते हैं जिन्हें मानने से शिशु और मां दोनों स्वस्थ रह सकते हैं।

Chandra Grahan 2023: आश्विन मास की पूर्णिमा के दौरान 30 साल बाद एक विशेष संयोग बना रहा है. इस दिन चंद्रग्रहण लग रहा है, जो शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा और ऐसा 30 साल बाद होगा. साल 2023 में लगने वाले चार ग्रहण में से पूर्णिमा की तिथि पर लगने वाला यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, जिसका सूतक काल भी मान्य होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण लगने की घटना का प्रभाव दुनिया समेत सभी लोगों पर पड़ता है. ऐसे में लोगों को चंद्र ग्रहण के दौरान कई बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. खासकर, गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान 10 ऐसी बातों का ख्याल रखने की विशेष आवश्यकता है, जिसका दुष्परिणाम सीधे उनके स्वास्थ्य या उनके होने वाले बच्चों के सेहत पर पड़ सकता है.
गर्भवती महिलाएं रखें इन दस बातों का ध्यान
– किसी भी गर्भवती महिला को चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और चांद को नहीं देखना चाहिए.
– गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान घर के अंदर उस जगह पर बैठना चाहिए, जहां चांद की किरणें भी नहीं पहुंचे और ना ही प्रकाश होना चाहिए.
– गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए, और पूजा पाठ मन में ही करना चाहिए, मंदिरों में नहीं जाना चाहिए.
– चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी व्यक्ति को भगवान की मूर्ति छूने से परहेज करना चाहिए. भगवान का नाम केवल मन में ही लेना चाहिए.
– ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला के पास एक नारियल रखना चाहिए. माना जाता है कि नारियल रखने से सभी प्रकार के दोष कट जाते हैं. ग्रहण के बाद उसे किसी नदी में विसर्जित करना चाहिए.

Chandra Grahan: शरद पूर्णिमा पर इस बार खंडग्रास चंद्रग्रहण, गर्भवती रखें सावधानी; राशियों पर पड़ेगा प्रभाव…

शरद पूर्णिमा पर इस बार खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ेगा, जोकि अश्विनि नक्षत्र और मेष राशि पर लगेगा। ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी जरूरी है। शाहजहांपुर के श्री दैव संपद् ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. करुणाशंकर तिवारी ने बताया कि चंद्रग्रहण का समय रात 12:54 से 2:32 बजे तक रहेगा। चंद्रग्रहण का सूतक नौ घंटे पहले लगेगा। इस प्रकार दिन में 3:54 बजे से सूतक शुरू हो जाएगा।

इसके बाद भोजन, पूजन, पाठ आदि का कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छह घंटे के सूतक का पालन अवश्य करें। ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रहेगा। मेष, वृष राशि वालों के लिए हानि, मिथुन, कर्क राशि को लाभ हो सकता है। सिंह, कन्या, तुला के लिए पीड़ा, वृश्चिक राशि के लिए सुख, धनु, मकर के लिए चिंता, कुंभ को यश तथा मीन राशि को नुकसान हो सकता है।
प्रदोष काल में रखें खीर
शरद पूर्णिमा पर चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे खीर रखने की परंपरा है। कहा जाता है कि रात को खीर में अमृत वर्षा होती है। इसके बाद उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। डॉ. करुणाशंकर ने इस बार चंद्रग्रहण लगने के कारण खीर को प्रदोष काल में ही कुछ देर के लिए चांदनी रात में रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चांदनी रात में खीर रखते समय उस पर तुलसी पत्र या कुश जरूर रख दें। अगले दिन प्रसाद के रूप में खीर का सेवन करें।

28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले या बाद में कब करें मां लक्ष्मी की पूजा? जानें सूतक काल का समय…

चंद्रग्रहण 2023 : इस साल शारदीय नवरात्रि के पहले साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था और अब दशहरे के बाद साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन होगा. इस तरह से अक्टूबर के महीने में त्योहारों के साथ ही ग्रहण के नजरिए से बहुत … Read more