अंडर-19 गलर्स की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चामियां ने योगा में मारी बाजी

सोलन : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियां की छात्राओं ने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।
चामियां स्कूल ने योग प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है विद्यालय की योगा टीम ने इस खेल कूद प्रतियोगिता में आश्चर्यजनक उत्कृष्ट योगा प्रदर्शन कर अपनी योग क्षमता का लोहा मनवाया है योगा की अलग अलग प्रतिस्पर्धा में खुशबू ने रिदमिक योगा में, सिया ने आर्टिस्टिक योगा में तथा निशिता, दिव्या भारती, पूनम, दिव्यांशी, दीपिका तथा सुनिधि ने संयुक्त योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को प्रात: कालीन सभा के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य के नेतृत्व में संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा विजेता टीम का विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एसके शर्मा ने विद्यालय की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी प्रतिभागी छात्राओं, अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक अनुज शर्मा एवं सहयोगी मैडम मीना को हार्दिक बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली निशिता,खुशबू,पूनम, सिया तथा दीपिका का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है जो निश्चित रूप से विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में दयानंद आदर्श विद्यालय अव्वल…

सोलन : भारत विकास परिषद् सोलन ने भारत को जानो क्विज व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। चिकित्सक व समाज सेवी डॉ.एमपी सिंघल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

इन स्कूलों ने लिया भाग…
भारत को जानो क्विज व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अंतिम चरण में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड, सरस्वती विद्या मंदिर सोलन, बाल भारती स्कूल सोलन, गीता आदर्श स्कूल सोलन, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन व एस.एस.एन.कुमारहट्टी के 100 बच्चों ने भाग लिया।

ये बने विजेता…
भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ वर्ग में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड प्रथम, गीता आदर्श सोलन दूसरे स्थान पर और बाल भारती स्कूल सोलन तीसेर स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में पहले स्थान पर दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड,दूसरे स्थान पर गीता आदर्श स्कूल व तीसरे स्थान पर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन रहा।
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में गीता आदर्श स्कूल प्रथम, बाल भारती स्कूल द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर सोलन तृतीय रहा। मुख्य अतिथि ने सभी को ट्रॉफी प्रमाणपत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया।
प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में ये टीम लेगी भाग
भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि 5 नवम्बर 23 सोलन में ही प्रस्तावित भारत विकास परिषद् की प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड स्कूल की टीम व राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गीता आदर्श सोलन की टीम भाग लेगी।
इससे पहले भारत विकास परिषद् सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला,कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज, अजय ठाकुर व देवन्द्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ ,टोपी,मफलर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महेंद्र ठाकुर क्विज मास्टर व रोशन जसवाल,जिया लाल ठाकुर व नरेंद्र धीमान समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

इस मौके पर डॉ.मुकेश प्रभाकर ,ब्रज मोहन सरकेक,अशोक टंडन ,कमल किशोर शर्मा, नीलम शर्मा, दीपांजली शर्मा विनोद गुप्ता ,नरेश गुप्ता, हिमांशु, पवन शर्मा, सावित्री गुलेरिया ,डॉ.डी.सी. गुलेरिया,अमर सिंह वोहरा,प्रदीप ममगाई, ,डिम्पल शर्मा, डॉ. हरमीत कौर, रजनी प्रभाकर,सावित्री शर्मा,डॉ.मंगला,उमा टंडन ,डॉ.कमलेश कंवर,सूरज प्रकाश, बिशन ,किरण ठाकुर, विनोद शर्मा,रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।

76 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 17 अक्तूबर को आयोजित…

सोलन: सोलन ज़िला में विभिन्न निजी उद्योगों में 76 पदों को भरने के लिए 17 अक्तूबर, 2023 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों में मैसर्ज़ टाॅरेन्ट फार्मास्यूटिकल बद्दी में 10 पद, मैसर्ज़ औग्ज़ेलिस लैब बद्दी में 42 पद, मैसर्ज़ रैकिट बैंकिंज़र हैल्थकेयर इंडिया प्राईवेट लिमिटिड बद्दी में 09 पद तथा मैसर्ज़ अनुस्पा हेरिटैज प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटिड परवाणु में 15 पद पर भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs     पर लाॅग इन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs    पर candidate Login Tab  के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, 2023 है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ सहित उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 17 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

कैंपस इंटरव्यू से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी लोकतंत्र संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : राकेश

मंडी : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा अब हर जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी मंडी के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लोकतंत्र और संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर संजय सिंह की रिहाई की मांग उठाई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मंडोतरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के अलावा और कुछ भी नहीं कर रही है। जब कोई विपक्षी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो इन एजेंसियों के माध्यम से उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने में लगा हुआ है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जब केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाही तो पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं इसके बाद जब वह सड़क पर धरने पर बैठे तो एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए उन पर झूठा केस बना दिया।

उन्होंने कहा कि संजय सिंह को सिर्फ सरकारी गवाह के बयान पर गिरफ्तार किया है जो संविधान व लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार का यह तानाशाही रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर इसका जवाब देगी।

पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के लिए समय सारणी घोषित….

सोलन: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के आयोजित होने वाले उप निर्वाचन के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत संघोई के वार्ड नम्बर 05 मलावण तथा ग्राम पंचायत सानन के वार्ड नम्बर 04 ब्रागिया, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला वार्ड नम्बर 01 रड़ौ पैन्द, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड नम्बर 01 कांशीपटा तथा ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड नम्बर 04 पाडली, विकास खण्ड नालागढ़ की पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 26 खेड़ा, ग्राम पंचायत बारियां में प्रधान पद, ग्राम पंचायत मलहैणी में उप प्रधान पद, ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर 05 धरोटी तथा वार्ड नम्बर 08 कोटला कलां और ग्राम पंचायत किश्नपुरा के वार्ड नम्बर 08 किश्नपुरा-3 में नामांकन पत्र 18, 19 व 20 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के लिए नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लिए नामांकन पत्र सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि व समय पर प्रस्तुत करने होंगे।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि 21 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक नामांकन पत्र निर्धारित नियमानुसार वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र वापिस लेने के लिए निर्धारित समय के तुरंत उपरांत उम्मीदवार को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि निर्वाचन करवाए जाने की स्थिति में 05 नवम्बर, 2023 को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के मतगणना 06 नवम्बर, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान व सदस्यों के लिए मतगणना 05 नवम्बर, 2023 को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।
मतगणना पूर्ण होने के तुरंत उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

पंचायती राज उप निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन ज़िला के सम्बन्धित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू

सोलन: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला के उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में पंचायती राज उप निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत संघोई के वार्ड नम्बर 05 तथा ग्राम पंचायत सानन के वार्ड नम्बर 04, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड नम्बर 01 तथा ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड नम्बर 04, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला के वार्ड नम्बर 01 एवं विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर 05 व 08, ग्राम पंचायत किश्नपुरा के वार्ड नम्बर 08, ग्राम पंचायत बारियां, ग्राम पंचायत मलहैणी और पंचायत समिति नालागढ़ के वार्ड नम्बर 26 खेड़ा में उप चुनाव होना है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने सभी सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों, तहसीदारों और खण्ड विकास अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के अनुरूप अधिसूचित आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

 

पेट के बल श्री नयना देवी पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था, तय किया 180 किमी का सफर

बिलासपुर : एक तरफ मां की महिमा अपरंपार है, वहीं पर माता जी के भक्तों की भक्ति भी अनूठी है। हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में  गजब आस्था का रंग देखने को मिला। 65 श्रद्धालुओं का जत्था “पेट” के बल चलकर पंजाब के धुरी से श्री नैना देवी मंदिर पहुंचा। ऐसी अटूट आस्था देखकर हर कोई अचंभित था। रास्ते में तपतपाती  गर्मी  ने भी आस्था  के सामने घुटने टेक दिए। श्रद्धालुओं की अपार आस्था यात्रा के लिए प्रेरित करती है। श्रद्धालुओं का कहना था कि वह हर वर्ष धुरी के महावीर मंदिर से यात्रा लेकर माता के दरबार में पहुंचते हैं,माता रानी ही उन्हें इस प्रकार की कठिन यात्रा करने के लिए शक्ति प्रदान करती है।

Aaj Ka Rashifal: शुभ योग में मेष, वृषभ समेत पांच राशि वालों को होगा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifal दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल … Read more

Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वाले किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे, कुंभ, मीन राशि वालों के कार्य होंगे सफल

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 9 October 2023) कार्यभार और मानसिक तनाव से राहत पाकर आज का दिन मित्रों, सगे-संबंधियों के साथ खुशी से व्यतीत करेंगे. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे. उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा. व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार कर सकेंगे. आर्थिक लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य बना रहेगा. … Read more