मिडल बाज़ार स्थित होटल में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, 4 से 5 घायल…

शिमला : शिमला के मिडिल बाज़ार में थोड़ी देर पहले सिलेंडर फटने की खबर सामने आई है. सिलेंडर के धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, वहीं इस दौरान माल रोड शिमला पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में कुछ लोग घायल भी हुए है. मिडल बाजार हिमाचल रसोई रेस्तरां बताया जा रहा है. फिल्हाल राहत बचाव कार्य अभी जारी हैं.

शाम के समय अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका ऐसा था, जिससे उसी बिल्डिंग की तीन इमारत हिल गई। धमाके के बाद रेस्तरां के अंदर मौजूद कर्मचारियों के अलावा बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग भी चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आठ से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई है। धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

धमाके की आवाज सुनते ही मिडल बाजार में दहशत मच गई। लोगों को लगा कि रसोई में सिलिंडर फट गया है।
किसी तरह रसोई के भीतर मौजूद घायलों को बाहर निकाला गया। इन्हें पुलिस वाहनों और एंबुलेंस से आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि मिडल बाजार से लेकर मालरोड तक कई घरों, दुकानों और शोरूम के शीशे और दरवाजे टूट गए। धमाके से मिडल बाजार से गुजर रहे कई लोगों पर ये शीशे और साइन बोर्ड गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।
उधर, धमाके से मिडल बाजार और मालरोड की दुकानों में बैठे कारोबारी और सेल्समैन किसी तरह बाहर की ओर
भागे। मालरोड पर घूम रहे लोग और सैलानी भी सहम गए। घायल हुए लोगों को मालरोड पर पहुंचाया गया। यहां से
इन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका उपचार चल रहा है। धमाके के बाद रेस्तरां और आसपास की क्षतिग्रस्त दुकानों के भीतर से सामान बाहर निकाला गया। इनमें कुछ सिलिंडर भी थे। दमकल की टीम के अनुसार सिलिंडर नहीं फटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। इसकी जांच रिपोर्ट के बाद ही धमाके के कारणों का पता लग सकेगा।

आम लोगों के लिए महंगा हुआ टमाटर जयराम बन गया करोड़पति

मंडी : देशभर में टमाटर के दामों से लोगों के चेहरे लाल हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी कई जगहों पर टमाटर (Tomato Price) 250 रुपये तक बिका. बड़ी बात है कि टमाटर की कीमतों में उछाल से किसानों की लॉटरी लग गई. हिमाचल के मंडी जिले के किसान को टमाटर की फसल ने करोड़पति बना दिया.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिला की बल्हघाटी के ढाबण गांव निवासी 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी बीते 53 वर्षों से टमाटर की खेती कर रहे हैं. जयराम बताते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार टमाटर को इतने अधिक दामों पर बेचा है. टमाटर का डेढ़ किला बीज बोया था, जिसमें से कुछ फसल तो बर्बाद हो गई, लेकिन अभी तक 8300 से ज्यादा क्रेट बेच चुका हूं, जिसके बदले में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है. अभी टमाटर के 500 क्रेट और बेचने के लिए तैयार हैं. यदि टमाटर की फसल को बीमारी न लगती तो 12 हजार क्रेट की फसल तैयार हो जाती.

खेत उगल रहे सोना

किसानों और युवाओं को संदेश में जयराम ने कहा कि खेत सोना उगल सकते हैं, सरकारी व निजी नौकरियों के पीछे भागने की बजाय युवाओं को खेतों का रुख करना चाहिए. जब समूचे देश में टमाटर का संकट पैदा हो गया, उस वक्त हिमाचल के किसानों का ही टमाटर देश भर में बिका. जयराम टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों का भी उत्पादन करते हैं. रोचक बात ये है कि गत वर्ष 10 हजार क्रेट बेचकर 55 लाख रुपय़े की आमदनी हुई थी. लेकिन इस बार 8300 क्रेट ने करोड़पति बना दिया है. जयराम करीब 60 बीघा भूमि में टमाटर की खेती करते हैं. छोटा बेटा मनीष सैनी भी पिता का हाथ बंटाता है. परिवार ने कहा कि वे अच्छी गुणवत्ता ही टमाटर उगाते हैं.

अब नया ट्रैक्टर खरीदूंगाः जयराम

किसान जयराम सैनी का कहना है कि अब वो अपना ट्रैक्टर बदलेंगे, ये पुराना हो चुका है. इसके अलावा खेत के उपकरणों को भी बदलना चाहते हैं. बच्चों की पढ़ाई भी करवानी है.  जीवन में ज्यादा सुविधाओं की इच्छा कभी नहीं पाली. जयराम के बड़े बेटे सतीश ने कहा कि फसल को सीधा दिल्ली की आजादपुर मंडी ही भेजा जा रहा है. यहां आढ़ती से करीब 15-20 साल पुराने संबंध हैं. खेती में लंबा तजुर्बा रखने वाले जयराम को उर्वकों और कीटनाशकों का ज्ञान है और इसी की मदद से फसल कीटों से सुरक्षित रहती है. चंद महीनों की कड़ी मेहनत की बदौलत परिवार करोड़पति बन गया है उन्होने कहा कि वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी वह खुद संभालते हैं.

पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सतत् विकास सम्भव : डाॅ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से सबक लेकर हमें भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को अधिमान देते हुए निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध करना होगा। डाॅ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काहला तथा सायरी के विभिन्न क्षेत्रों में गत दिनों भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के उपरांत प्रभावित परिवारों से बातचीत कर रहे थे।

 

डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रकृति से पार पाना सम्भव नहीं है। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रकृति के साथ तालमेल स्थापित कर विकास कार्योें को गति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विकास को गति प्रदान करना आवश्यक है। इस दिशा में आमजन का साथ जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों केे नुकसान की भरपाई के लिए यथा संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से अब तक सोलन ज़िला में 365 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। केवल शामती क्षेत्र में ही 120 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्षा से जो नुकसान हो रहा है यह प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा भी है।

उन्होंने कहा कि यदि हम प्रकृति को नहीं समझे और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे तो इसके और गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर पिछले काफी समय से दिखाई पड़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत काहला के गांव दोवठी में माघो राम शर्मा, भूप राम और प्रभु देवी के क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सायरी में भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी।

खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि डाॅ. शांडिल प्रभावित लोगों का दुख दर्द समझ रहे हैं और दिन-रात क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता देवी, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान मंजू राठौर, ग्राम पंचायत काहला के उप प्रधान राजेश कुमार ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के उप प्रधान संजीव मेहता, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार ममलीग सुरेन्द्र चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम रिलीफ फंड में एक लाख रुपए देगा मंच…

. डॉ. परमार जयंती पर 4 अगस्त को नहीं होगी सांस्कृतिक संध्या
– प्रदेश में आई आपदा के चलते मंच ने लिया फैसला
सोलन : सिरमौर कल्याण मंच सोलन की बैठक प्रधान बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सिरमौर कल्याण मंच ने आम राय से निर्णय लिया कि मंच के वार्षिक आयोजन 4 अगस्त को हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार जयंती पर होने वाले शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। य़ह निर्णय हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के मध्यनजर लिया गया। इस दिन शूलिनी माता दर्शन, डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण होगा। इसके बाद रक्तदान शिविर व गोष्ठी का आयोजन पहले की भांति किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंच अपने सदस्यों के सहयोग से एक लाख की राशी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेगा। 4 अगस्त 23 को शिमला जाकर चैक माननीय मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे। साथ ही राहत कोष के लिए डोनेशन संपर्क के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें प्रदीप मामगाई, डा. रामगोपाल शर्मा, सत्यपाल सिंह ठाकुर, अजय कंवर व यशपाल कपूर होंगे।
बैठक में सिरमौर कल्याण मंच की आम सभा और चुनाव 13 अगस्त 23 को होंगे. स्थान, समय और अन्य जानकारी बाद में जारी होगी। कोठों में बन रहे सिरमौर कल्याण मंच भवन बारे में भी विस्तार से बात हुई। मंच ने सभी सदस्यों से अपील की है कि सीएम रिलीफ फंड में खुलकर सहयोग करें।
बैठक में सिरमौर कल्याण मंच सोलन के वरिष्ठ सदस्य कंवर वीरेंद्र सिंह,डॉ.एसएस परमार, राजेंद्र गुरूंग, एलआर दहिया, राजेंद्र शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, विनय भगनाल, वरूण चौहान, मोहन लाल, कुलदीप सूर्या, कमल सिंह कमल, कविराज चौहान, आरएस ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

किसान कांग्रेस अपनी सरकार के नियमों से परेशान, CM को लिखा पत्र, जानिए ?

शिमला : प्रदेश में सेब सीजन (apple season) की शुरुआत हो चुकी है और अर्ली वैरायटी एप्पल (Early Variety Apple) फल मंडियों में आना शुरू हुआ है। सुक्खू सरकार प्रदेश में वजन के हिसाब से जहां सेब बेचने का फ़ैसला लेने पर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं, इस पर बागवानों के बाद किसान कांग्रेस ने अपनी ही सरकार के नियमों से परेशान होकर मुख्यमंत्री (CM) एवं बागवानी मंत्री (Horticulture Minister) को पत्र लिखना पड़ रहा है। मामला प्रदेश में 2 किलो कटौती के साथ हो रही सेब की पेटी की खरीद का है। किसान कांग्रेस ने इस सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को पत्र देने की बात कही है। हिमाचल किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र सिंह कंवर ने बताया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में सेब को वजन के हिसाब से बेचने का महत्वपूर्ण फैसला लिया लेकिन मंडियों में सेब की पेटी 2 किलो की कटौती के साथ बिक रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद के लिए डिब्बे या कार्टन का मूल्य खरीदार चुकाता है, तो बागवान को कार्टन का मूल्य क्यों चुकाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे किसान को दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तरफ जहां उसे सेब की पैकेजिंग मैटेरियल (packaging material) के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उसे प्रति पेटी 2 किलो सेब का दाम भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार को तुरंत इस निर्णय के खिलाफ आदेश जारी करने चाहिए। किसान कांग्रेस इसको लेकर बागवानी मंत्री को भी पत्र देगी। कंवर ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा के समय में राहत और बचाव का काम अच्छा किया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि किसान सेब आसानी से बाजार तक पहुंचा सके। रविंद्र सिंह कंवर ने कहा कि आपदा को देखते हुए केंद्र सरकार को प्रदेश के किसानों की केसीसी (KCC) के ऋण माफ कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसान कांग्रेस प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपेगी।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दो वाहनों को राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से कई जिलों में बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए है। लोगों की मदद के लिए रेड क्रॉस आगे आया है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी जा रही है। रेड क्रॉस द्वारा शिमला से 7 गाड़ियां अब तक मंडी ,कुल्लू, ऊना में भेजी जा चुकी है। वहीं मंगलवार को भी राजभवन से राहत सामग्री के दो वाहनों को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखा कर कुल्लू के लिए रवाना किया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। खासकर मंडी, कुल्लू में कई लोग बेघर हो गए हैं ऐसे में लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए रेडक्रॉस द्वारा इन क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी जा रही है। अब तक 7 गाड़ियां रवाना कर चुके हैं और आज 2 गाड़ियां और भेजी गई है। सबसे अधिक जरूरत प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की है, जिसके लिए प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है।

प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल भी हिमाचल का दौरा करेगा। इस बीच केंद्र द्वारा भी फौरी राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा आपदा कोष का गठन किया गया है। इस आपदा के समय में सबको आपदा कोष में अंशदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

BJP विधायक भी आपदा में एक माह का देंगे वेतन : जयराम

शिमला : हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावितों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने आपदा राहत कोष बनाया है। सीएम राहत कोष के माध्यम से सीएम सुक्खू के आह्वान पर प्रदेश सरकार के सभी विधायक,कर्मचारी,समाजसेवी और स्वंय सहायता समूह व जागरूक लोग भी अपना अंशदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधि भी एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में देंगे। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ा है और उनका सहयोग कर रहा हैं। भाजपा के विधायक दल ने भी अपने एक माह का वेतन आपदा प्रभावितों को देने का निर्णय लिया हैं।
बता दें कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है तो कई लोग बेघर हुए हैं कईयों की ज़मीन भी बाढ़ में बह गई है। प्राकृतिक आपदा की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की गुहार लगाई है इसके अलावा सीएम सुक्खू ने सीएम राहत कोष में लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है इसके लिए बाकायदा क्यू आर कोड भी जारी किया गया है।

“पोर्ट ब्लेयर का वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर्यटन को बड़ा बढ़ावा देगा”: पीएम मोदी

. मन मोह लेगा वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया रंग-रूप, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

दिल्ली : 710 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 40,800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और सालाना 50 लाख से अधिक यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता रखता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि संपर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना सरकार का एक प्रमुख फोकस रहा है. उसके मुताबिक, लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया एकीकृत टर्मिनल भवन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की आसान यात्रा सुनिश्चित करेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आपको बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘खोल के आकार’ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. प्रधान मंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार उद्घाटन समारोह सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों के आवागमन को संभालने में सक्षम होगा. पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है, जिससे हवाई अड्डे में अब एक समय में 10 विमानों की पार्किंग की जा सकती है. प्रकृति से प्रेरित, हवाई अड्डे के टर्मिनल का वास्तुशिल्प डिजाइन समुद्र और द्वीपों को दर्शाते हुए एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है.

पीएमओ ने कहा कि नए हवाई अड्डे के भवन में गर्मी को कम करने के लिए ‘डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्‍टम’, भवन के अंदर कृत्रिम प्रकाश के उपयोग को कम करने के लिए और दिन में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक रूप से सूर्य के प्रकाश का अधिक से अधिक प्रवेश कराने के लिए रोशनदानों की व्‍यवस्‍था, एलईडी लाइटिंग, गर्मी कम करने वाली ग्लेजिंग जैसी स्थिरता वाली कई विशेषताएं मौजूद हैं.

अरे बाप रे! लड़के का दिमाग ही खा गया ये जीव, नाक के रास्ते घुसा था, हुई मौत

Amoeba Eats Brain: एक ऐसा भी खतरनाक जीव है जो इंसान के दिमाग को खा जाता है. इससे जुड़ा एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला केरल से सामने आया है जिसके चलते एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई. यह जीव और कोई नहीं अमीबा परिवार का एक जीव है जो गंदे और ठहरे पानी में रुका रहता है. यह सीधा दिमाग पर अटैक करता है. इसे ब्रेन ईटिंग अमीबा या दिमाग खाने वाला अमीबा कहते हैं. यह दिमाग में जाकर ब्रेन टिश्यूज को नष्ट कर देता है.

दिमाग में कैसे घुसा ये जीव
दरअसल, यह घटना केरल के आलप्पुझा जिले की है. यहां दूषित पानी में रहने वाले अमीबा ने एक लड़के की जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के ने पुष्टि करते हुए बताया कि आलप्पुझा जिले के पास के पनावल्ली में रहने वाला 15 साल का लड़का प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित था. इसके बाद उसकी मौत हुई है. बताया गया कि दूषित पानी की वजह से अमीबा उसके दिमाग में पहुंच गया और दिमाग को नष्ट कर दिया.

दुर्लभ संक्रमण के पांच मामले
यह भी बताया गया कि केरल में पहले भी इस दुर्लभ संक्रमण के पांच मामले सामने आ चुके हैं. सबसे पहले ऐसा मामला साल 2016 में आलप्पुझा के तिरुमाला वार्ड में सामने आया था. इसके बाद 2019 और 2020 में मलप्पुरम में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा कोझिकोड और त्रिशूर में भी एक-एक मामला मिल चुका है. अब ताजा मामला यह आया है जब एक लड़के की मौत हुई है. यह अमीबा दिमाग में संक्रमण पैदा कर देता है. और फिर दिमाग को खा जाता है.

 

इस संक्रमण के लिए ज़िम्मेदार 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण में मृत्यु दर 100 प्रतिशत है. यह संक्रमण रुके हुए पानी में पाए जाने वाले मुक्त-जीवित अमीबा से होता है. यह एक गंभीर बीमारी है. इसमें लोगों को दूषित पानी में नहाने से बचने की सलाह दी जाती है. इस संक्रमण के लिए नेगेलेरिया फ्लावरी ज़िम्मेदार होता है, जिसे सामान्य भाषा में इसे मस्तिष्क को खाने वाला अमीबा कहा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे नेगलेरिया फाउलेरी का रोग भी कहा जाता है. इसका पहला मामला अमेरिका में 1937 में सामने आया था. नेगलेरिया फाउलेरी एक तरह का अमीबा होता है, जो व्यक्ति के दिमाग पर अटैक करता है.

Aaj Ka Rashifal 18 July 2023: आज इन राशि के जातकों के जीवन में होगा सब मंगलकारी, जानिए आप भी अपना राशिफल सिर्फ एक क्लिक पर ?

Aaj Ka Rashifal 18 July 2023: आज अधिक श्रावण शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज देर रात 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज से अधिक मास शुरू हो रहा है। आज सुबह 9 बजकर 36 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 58 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज मंगलवार के दिन भौम व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 18 जुलाई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

1. मेष राशि- आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का विचार अपने परिवार के साथ करेंगे। पारिवारिक माहौल शांत रहेगा। किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी मेहनत को जारी रखने की जरूरत है। आज आपका स्वास्थ्य चुस्त दुरुस्त रहने वाला है। गायन के शौक़ीन लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आज किसी पार्क में घूमने का अवसर पाएंगे।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 2

2. वृष राशि- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज आप किसी रचनात्मक काम में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है, आज किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द की वृद्धि होगी। डॉक्टर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा, किसी नयी कार्य योजना की शुरुआत कर सकते हैं।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 4

3. मिथुन राशि- आज आपका दिन कारोबार में लाभ दिलाने वाला है। विद्यार्थियों को आज पिकनिक पर जाने का मौका मिलेगा। इस राशि के कंस्ट्रक्शन कारोबारियों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगेगा। दांपत्य रिश्ते में हो रही नोक-झोंक आज दूर होगी, आज आप अपने रिश्ते की एक नयी शुरुआत करेंगे। आज आपको बाहर के मसालेदार खाने से बचना चाहिए। आज परिवार में कोई खुशखबरी मिलने के संकेत है।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 5

4. कर्क राशि- आज आपका दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज किसी को दिए रुपए आपको वापस मिलेंगे, जिससे अपनी कुछ सेविंग्स करने के बारे में सोचेंगे। स्वास्थ्य संबंधित समस्या से परेशान लोगों को आज काफी राहत मिलेगी। आज आप मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आज ऑफिस के काम में सहयोगियों की मदद मिलेगी। आज अपने ईगो को छोंड़कर अपने माता पिता की बातों को ध्यान से सुने, आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 3

5. सिंह राशि- आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आप अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे। फैशन डिजाइनर का कारोबार अच्छा चलेगा, आज आपको किसी डील से काफी अच्छा लाभ होगा। मैथ्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, किसी टॉपिक में उलझ सकते हैं। ऑफिस में अपने विरोधियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सरकारी विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नति मिलेगी।

  • शुभ रंग- बैंगनी
  • शुभ अंक- 8

6. कन्या राशि– आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। किसी बड़े की सलाह से आज व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। आज बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान बनायेंगे। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे आपको बहुत प्रसन्नता होगी। आज आप किसी जरूरी काम के कारण लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 5

7. तुला राशि- आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपको खुशी का एहसास होगा। आज आप कोई नया कार्य करने की योजना बनाएंगे। हार्डवेयर का कारोबार कर रहे लोगों को आज अच्छा मुनाफा होगा। आज आप घर की जिम्मेदारियों को बेहतर समझेंगे। आज ऑफिस में दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बनाएंगे। आज आपके दोस्त अपने किसी कार्य को पूरा करने में आपकी मदद लेंगे।

  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 2

8. वृश्चिक राशि- आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के कार्यों की प्रशंसा होगी। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का अवसर पाएंगे। मार्केटिंग का काम कर रहे लोगों को आज अच्छा मुनाफा होगा। आज आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। आज अधिक रुपए खर्च करने से बचने की आवश्यकता है। आज घर की बड़ी बेटी को सफलता हासिल होगी, जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 4

10. मकर राशि- आज आपका दिन शानदार रहेगा। सोशल मीडिया में रूचि लेने वाले लोग आज किसी पोस्ट पर ज्यादा लाइक व कमेन्ट पाएंगे। आज के दिन आपको अपने व्यवहार में शालीनता रखने की जरूरत है। आज परिवार में कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। कपड़े का कारोबार कर रहे लोगों को अधिक लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है। लवमेट्स कही घूमने का प्लान बनाएंगे।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ अंक- 8

 

11. कुंभ राशि- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है, आज छात्रों को किसी नए प्रैक्टिकल को अच्छे से समझाने में सफल रहेंगे। आज आपके दांपत्य जीवन की डोर और मजबूत बनेगी। आज कारोबार में तजुर्बेदार लोगों से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। आज आप शांत माहौल पसंद करेंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।

  • शुभ रंग- मैहरुन
  • शुभ अंक- 9

12. मीन राशि- आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज किसी दोस्त की मदद से आपको जॉब मिलेगी, आपकी दोस्ती और मजबूत बनेगी। मैकेनिकल इंजीनिरिंग कर रहे छात्रों को कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। आज आपको किसी खास रिश्तेदार से मिलने का अवसर मिलेगा। आज घर के बड़ों की बातों पर अमल करें, आगे आपके लिए कारगर साबित होगी। राजनीति के क्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। आज वाहन खरीदने का विचार अपने परिवार के साथ करेंगे।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 5