कसौली में व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार

सोलन : हिमाचल प्रदेश के कसौली थाना के अंतर्गत नौती गांव में पत्नी निर्मला (34) द्वारा पति की हत्या (murder) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 29-30 जून की मध्य रात्रि आरोपी महिला ने कसौली पुलिस को सूचना दी कि उसका पति से लड़ाई-झगड़ा हुआ है। इस दौरान धक्का लगने से पति नीचे गिर गया। सिर से खून निकल रहा है। साथ ही हिलडुल भी नहीं रहा है।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि डबल बैड पर मनी राम की लाश पड़ी हुई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि मनी राम के सिर, माथे, नाक, कान, ठोड़ी, दाहिने कान व गले पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मौजूद हैं। यहां तक की डबल बैड पर बिछे गद्दों, तकिए के अलावा फर्श व तीन दिवारों, पर्दों व दीवार पर टंगे कपड़ों पर खून लगा हुआ है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। आरोपी महिला को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बीती रात करीब 12 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी। रोल्टा ने बताया कि आरोपी महिला को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

 

हिमाचल में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस पाना हुआ अब बेहद आसान, घर बैठे करें ऑनलाइन अप्लाई

शिमला : प्रदेश सरकार (himachal government) लोगों को सरल व सुगम तरीके से सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में अनेक नवोन्मेषी कदम उठा रही है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकारियों (आरएलए) के कार्यालयों को सुविधा सम्पन्न करने के उद्देश्य से सरकार ने एक नई पहल की है। इसके अंतर्गत लोगों को अपने घरों से ही आसानी से बिना किसी परेशानी के अपना लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (learner driving license) प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने बताया कि व्यक्ति अब आधार-आधारित प्रमाणीकरण का लाभ उठाते हुए, पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी स्थान से अपना लर्नर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रणाली से आधार-आधारित लर्निंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया सुव्यवस्थित हुई है। भौतिक सत्यापन, जांच और अनुमोदन की आवश्यकता नहीं रहेगी। आवेदक अब अपने लर्निंग लाइसेंस आवेदन, आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। आवश्यक शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे न केवल बहुमूल्य समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि आरएलए और आरटीओ कार्यालयों पर अनावश्यक बोझ भी कम होगा।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

आरएलए धर्मशाला (RLA Dharamshala) में पायलट आधार पर सफल कार्यान्वयन के बाद, यह प्रणाली अब प्रदेश के सभी जिलों में काम कर रही है। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य लोगों को दक्षता से महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को यथार्थ रूप प्रदान करना है। इस प्रणाली के उपयोग से कागजी कार्रवाई कम होने के साथ ही लोगों के लिए लाइसेंस अधिग्रहण प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हुई है। हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस टैस्ट (परीक्षण) के लिए आवेदकों को अभी भी स्लॉट बुकिंग के अनुसार अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए आरएलए में स्वयं जाना आवश्यक है।

लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फेसलेस सेवा सप्ताह भर चौबीस घंटे आवेदकों के लिए सुविधाजनक सिद्ध हो रही है। भौतिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता समाप्त होने, दस्तावेज सत्यापन और आरएलए कार्यालयों में लर्निंग टेस्ट आयोजित करने इत्यादि से लाइसेंस अधिग्रहण प्रक्रिया में दक्षता भी बढ़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लर्नर लाइसेंस के आवेदकों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, लर्निंग ड्राइविंग टेस्ट शुरू होने से पहले कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदक के चेहरे की तुलना आधार कार्ड के अनुसार उनके आवेदन पत्र में उपलब्ध छवि से की जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार अधिक से अधिक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रही है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज में आधुनिक तकनीक को शामिल कर रही है। प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार की इस पहल को क्रियान्वित करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रमुखता से कार्य किया है।

युवा संसद में भोजनगर विजेता और धर्मपुर स्कूल रहा उपविजेता…

सोलन : मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संसद की भूमिका के बारे में विस्तार से जाना। समापन अवसर पर धर्मपुर स्कूल के प्रधानाचार्य … Read more

कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा हुए सेवानिवृत्त

सोलन : ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्यरत कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा आज लगभग 35 वर्ष का कार्याकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए।

कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा ने 04 अगस्त, 1988 में ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में बतौर दैनिक भोगी अपनी सेवाएं आरम्भ की थी।

रमेश कुमार वर्मा तदोपरांत 25 मई, 1995 को बतौर सेवादार के पद पर पदोन्नत होकर हिमाचल प्रदेश प्रेस सम्पर्क कार्यालय जांलधर में पदभार सम्भाला।

उन्होंने लगभग 21 वर्ष बतौर सेवादार के पद पर अपनी सेवाएं दी।

कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा 03 फरवरी, 2016 को लिपिक के पद पर पदोन्नत हुए और 21 मार्च, 2021 को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत होकर ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में अपनी सेवाएं देकर आज वह सेवानिवृत्त हो गए।

सहायक लोक सम्पर्क अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने इस अवसर पर रमेश कुमार वर्मा को सम्मानित किया और उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।

डाॅ. शांडिल ने बास्केटबाॅल खिलाड़ी अवनीश को किया सम्मानित…

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने आज स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड समर गेम्ज में बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अवनीश व उनके कोच राज कुमार को सम्मानित किया।

डाॅ. शांडिल ने कहा कि 17 से 25 जून, 2023 तक बर्लिन (जर्मनी) में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक में हिमाचल के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विशेष बच्चों में खेल प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। जिसको हिमाचल के कोच निखारने का कार्य कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप विशेष बच्चों ने हिमाचल और देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से कोई भी व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर कोच राज कुमार को बास्केटबाॅल खिलाड़ी अवनीश को बेहतरीन प्रशिक्षण देने पर सम्मानित भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक खिलाड़ी अवनीश को ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि वह विशेष बच्चों की भविष्य में भी सहायता करना चाहते है। इस लिए उन्होंने संस्था को निवेदन किया कि वह बच्चों के उत्थान के लिए प्रस्ताव उन्हें भेजे।  
इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव सुरेन्द्र सेठी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के उपाध्यक्ष रजत थापा, विशेष ओलम्पिक हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष रशिम धर सूद, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

केच द रेन 2023 अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित…

सोलन : राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार की वेबकास्ट सेवाएं के निदेशक एवं केन्द्रीय नोडल अधिकारी रामंजनेयुलू ने कहा कि जलापूर्ति की समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक नागरिक को वर्षा जल संरक्षण करना आवश्यक है। रामंजनेयुलू आज यहां जल शक्ति अभियान के तहत केच द रेन 2023 अभियान के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

रामंजनेयुलू ने कहा कि केच द रेन 2023 अभियान के तहत केन्द्रीय टीम द्वारा ज़िला सोलन के सभी विकास खण्डों में जल संरक्षण और वर्षा जल संरक्षण की अधोसंरचना का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय टीम ने कृषि, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, नगर निगम सोलन, नगर परिषद बद्दी, नगर पंचायत अर्की, नगर पंचायत कण्डाघाट में हो रहे विभिन्न जल संरक्षण के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने कहा कि चेक डैम, तालाब, अमृत सरोवर निर्मित करने से पूर्व विभाग उसकी उपयोगिता को जांचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में विभिन्न स्थानों पर मनरेगा के अंतर्गत 90 अमृत सरोवर निर्मित किए जा चुके है।
इस अवसर पर उपमण्डालाधिकारी कसौली गौरव महाजन, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी तपेन्द्र नेगी, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, वैज्ञानिक आलिया बानू, ज़िला कृषि अधिकारी सीमा कंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों व वी.वी.पैट मशीनों का आंतरिक निरीक्षण…

सोलन : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सोलन के तहसील परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक  वोटिंग मशीनों व वी.वी.पैट मशीनों के भण्डार कक्ष को ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के लिए खोला गया और निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शिवदत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से चन्द्र कांत शर्मा, आम आदमी पार्टी से भरत ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से राकेश वराड, निर्वाचन तहसीलदार राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार दीवान सिंह, नायब तहसीलदार राजस्व जगदीश शर्मा उपस्थित थे।

वर्ल्ड कप से पहले दिल्ली-धर्मशाला के विमान किराए में भारी बढ़ोतरी

शिमला : अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले विमानन कंपनियों ने क्रिकेट प्रेमियों को झटका दे दिया है। इन कंपनियों ने हिमाचल के धर्मशाला में होने वाले 5 क्रिकेट मैचों को देखते हुए दिल्ली से धर्मशाला के फ्लाइट टिकट 500 से लेकर 2800 रुपए तक महंगे कर दिए हैं।सितंबर तक दिल्ली से धर्मशाला के बीच चलने वाली फ्लाइट का न्यूनतम किराया 4168 रुपए रहेगा, लेकिन अक्टूबर स्टार्ट होते ही एयर टिकट महंगे हो जाएंगे। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। 21 अक्टूबर को इस रूट पर एयर टिकट का अधिकतम किराया 10,311 रुपए रहेगा, क्योंकि उसके अगले दिन यानि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
दिल्ली और धर्मशाला के बीच फ्लाइट ऑपरेट करने वाली सभी विमानन कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की है। इंडिगो ने 6 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 6:40 और सुबह 11:10 बजे चलने वाली अपनी दोनों फ्लाइट्स में टिकट के लिए अधिकतम किराया 8788 रुपए तय किया है। इसी दिन स्पाइस जेट की दोनों फ्लाइट्स में भी अधिकतम किराया 8368 रुपए, इंडिगो एलायंस एयर 7302 रुपए और एलायंस एयर में अधिकतम किराया 6568 रुपए रहेगा। 10 अक्टूबर को होने वाले इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच से एक दिन पहले, नौ अक्टूबर से स्पाइस जेट में टिकट का अधिकतम किराया 9944 रुपए और इंडिगो में अधिकतम किराया 8788 रुपए किराया रहेगा।

यूरिक एसिड बढऩे के कारण चलने-फिरने में हो रही दिक्कत, चंडीगढ़ में सीएम की सेहत की जांच

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को अचानक शिमला से चंडीगढ़ रवाना हुए। चंडीगढ़ जाकर फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने स्वास्थ्य चैकअप करवाया है। अगले दो दिन भी मुख्यमंत्री हिमाचल से बाहर रहेंगे और इस दौरान चंडीगढ़ से दिल्ली भी जा सकते हैं। हालांकि अभी भी दौ जुलाई से हमीरपुर जिला के प्रस्तावित दौरे को संभावित रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू को यूरिक एसिड बढऩे के कारण पैर में दिक्कत हो गई थी। बुधवार को भी जब वह आईजीएमसी के कार्यक्रम में गए थे, तो भी चलने में थोड़ी दिक्कत थी। इसी कारण आईजीएमसी में डाक्टरों ने चैकअप किया था, लेकिन सेकंड ओपिनियन के लिए उन्हें फोर्टिस जाने का सुझाव दिया था। इसलिए गुरुवार दोपहर बाद वह चंडीगढ़ चले गए थे। अब सीएम दौरे का अगला कार्यक्रम पहली जुलाई को ही जारी होगा। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित चर्चा को फाइनल करने के लिए भी उनके दिल्ली जाने की संभावना है। विपक्षी दलों के महागठबंधन कि 10 जुलाई से शिमला में प्रस्तावित बैठक भी अब बंगलुरु को शिफ्ट हो गई है, इसलिए सीएम सुक्खू दिल्ली जाकर राज्य के मसलों पर भी बात कर सकते हैं।

श्रीखंड के लिए रवाना हुई मां अंबिका की दशनामी जूना अखाडा की छड़ी यात्रा

शिमला : 18570 फुट की ऊँचाई पर स्थित उतरी भारत की सबसे कठीनतम धार्मिक यात्रा में शुमार श्रीखण्ड महादेव के दर्शन को निरमंड के दशनामी जूना अखाडा से माता अंबिका व स्वामी दतात्रेय की 28 वीं छड़ी यात्रा को गुरुवार को श्रीखण्ड छड़ी यात्रा समिति द्वारा विधिवत रूप से रवाना किया गया। नगर पंचायत निर्मण्ड के उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि इस वर्ष माता अंबिका व स्वामी दतात्रेय की 28 वीं छड़ी यात्रा को अखिल भारतीय श्री पंच जूना अखाडा जींद हरियाणा के श्री महंत रामचन्द्र गिरी जी ने निर्मण्ड के जूना अखाडा से विधिवत पूजा अर्चना के साथ हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। जिसमें हिमाचल सहित देशभर के विभिन्न अखाड़ों से आए दर्जनों साधू महात्मा व अन्य भक्तगण शामिल हैं। देव वाद्य यंत्रों की थाप. शंखनाद व जयघोष के साथ शुरू हुई इस छड़ी यात्रा की अगुवाई महंत श्री दावत गिरी जी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वीरवार सांय को छड़ी यात्रा भ्राहटी नाला पहुंचेगी.जहाँ श्री खंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा साधू संतों व छड़ी यात्रा में शामिल अन्य भक्तों के रहने सहने व भोजन पानी की व्यवस्था की गई है। जबकि गुरु पूर्णिमा को श्रीखण्ड कैलाश के दर्शन कर छड़ी यात्रा दुर्गम व कठिन मार्ग से होते हुए वापिस निर्मण्ड की ओर लौटेगी.जहाँ श्रीखण्ड छड़ी यात्रा समिति द्वारा छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। बता दें कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा इस वर्ष अधिकारिक तौर पर प्रशासन की देखरेख में 7 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। जबकि श्रीखण्ड छड़ी यात्रा गुरूवार को रवाना हो गई है।