



लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोहली में आज बी.डी.ओ. रमेश शर्मा ने निरक्षण किया। साथ ही एमई सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बी.डी.सी. चेयरमैन भीम सिंह, पंचायत प्रधान राकेश कुमार एवं महिला ग्राम संगठन प्रधान स्नेहलता एवं अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकरी ग्राम संगठन व क्लस्टर की प्रधान स्नेहलता ने दी। उन्होंने कहा कि आज बी.डी.ओ. शर्मा ने ग्राम पंचायत बोहली में निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान बी.डी.ओ. शर्मा ने महिला ग्राम संगठन का रिकॉर्ड चेक किया और महिला संगठन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा भी की।