Home » ताजा खबरें » हिमाचल में कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा मंच, प्रसार भारती का ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च; एंड्रॉयड और IOS पर उपलब्ध

हिमाचल में कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा मंच, प्रसार भारती का ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च; एंड्रॉयड और IOS पर उपलब्ध

लाइव हिमाचल/शिमला : सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लैटफॉर्म वेव्स आरंभ किया है। यह प्लैटफॉर्म एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा। इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाइव टीवी, बल्कि आन डिमांड वीडियो, रेडियो, गेम्स और ई-बुक्स जैसी कई सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी। वेव्स का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ज्ञानवर्द्धन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है। इस प्लैटफॉर्म पर 65 से अधिक लाइव चैनल, रेडियो स्ट्रीमिंग, टीवी शो, फिल्में, डाक्युमेंट्री, आनलाइन शापिंग, ई-बुक्स और फ्री टू प्ले गेम्स की सुविधाएं मौजूद हैं। यह कंटेंट 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। शिमला में शुक्रवार को आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलस्टर हेड कश्मीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वेव्स को परिवार के अनुकूल कंटेंट के साथ एक वन स्टाप डिजिटल हब के रूप में तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ डिजिटल सामग्री उपलब्ध करवाना है। वेव्स के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और मनोरंजन को जोड़ते हुए विशेष कार्यक्रम तैयार किए हैं। इस ओटीटी प्लेटफार्म की एक और अहम विशेषता है “क्रिएटर कॉर्नर”। यह सेक्शन नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर आकाशवाणी शिमला के समाचार एकांश के क्षेत्रीय प्रमुख रितेश कपूर, कार्यक्रम प्रमुख अनिल वर्मा, दूरदर्शन शिमला की क्षेत्रीय समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल और पीआईबी के निदेशक प्रीतम सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]