Home » ताजा खबरें » महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा…

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा…

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ आयोजन को लेकर एक बड़ा दावा किया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा राजनिती दावा करते हुए कहा कि महाकुंभ में सीएम योगी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की योजना थी। वहीं, आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने इसे राजनीतिक आयोजन बना दिया। यादव ने कहा कि बीजेपी इसे राजनीति महाकुंभ बनाना चाहती थी। यह धार्मिक कुंभ नहीं था। यह कुंभ श्रद्धालुओं के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए था। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार कुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “भाजपा इसे राजनीतिक कुंभ बनाना चाहती थी। यह धार्मिक कुंभ नहीं था।” यादव ने यह भी दावा किया कि सुनने में आया था कि इस कुंभ के दौरान योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की योजना थी। अखिलेश यादव ने कुंभ आयोजन में गंभीर कुप्रबंधन (अव्यवस्था) का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान टीवी चैनलों को इंटरव्यू देने की विशेष व्यवस्था की गई थी, जो सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी कुंभ के दौरान टीवी चैनलों को इंटरव्यू देते देखा है? यहां ऐसी व्यवस्था की गई थी। इससे पूरी व्यवस्था पर सवाल उठता है।”

डिजिटल निगरानी भी रही फेल: भगदड़ की घटना छिपाई गई?
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि कुंभ को डिजिटल तरीके से संभाला जाएगा — ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। लेकिन जनवरी में भगदड़ के समय, जब इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब ये सभी बंद या काम नहीं कर रहे थे। “ड्रोन और सीसीटीवी उस समय बंद थे या बंद कर दिए गए थे। सरकार ने मारे गए लोगों की असली संख्या नहीं बताई और परिवारों पर दबाव बनाया कि वे मौत के कारण बदल दें। यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने मृतकों की संख्या और वित्तीय खर्च से जुड़े आंकड़े भी छिपाए। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे आंकड़ों के जरिए जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। “यह सरकार आंकड़े छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर है। पूरा काम प्रोपेगेंडा पर चल रहा है।अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने भाजपा को ‘भू-माफिया पार्टी’ कहा और कहा कि जहां भी उन्हें खाली जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी और GST लागू करके आम लोगों की कमाई छीन ली। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आरक्षण के अधिकार को धीरे-धीरे खत्म कर रही है। अखिलेश यादव ने यह भी साफ किया कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में जनता सच्चाई को और बेहतर तरीके से समझेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]