Home » ताजा खबरें » शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चनालग में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चनालग में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लाइव हिमाचल/नाहन : प्रदेश सरकार लोगों को सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वावलंबन व स्वरोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है तथा इनके सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के चनालग गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर लगभग 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बंटीघाट-भगयानघाट व बकराल-चनालग सड़कों का लोकार्पण किया। साथ ही, 8 लाख रुपये से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहा के परीक्षा हॉल तथा 11 लाख रुपये से बने नगर कोटी मंदिर चनालग के मंच का उद्घाटन किया। उन्होंने बसाहा स्कूल के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें देने व 30 लाख रुपये की लागत से नए शैक्षणिक भवन के निर्माण की जानकारी भी दी। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही हिमाचल का निर्माण संभव हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय जहां प्रति व्यक्ति आय मात्र 247 रुपये थी, वहीं आज यह बढ़कर 2.57 लाख रुपये हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जहां पहले केवल 200 शिक्षण संस्थान थे, वहीं अब 15 हजार से अधिक संस्थान कार्यरत हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया है। साथ ही, गुणात्मक शिक्षा के लिए 5500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और 15 हजार पदों की भरती प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रस्तुत बजट में किसानों, बागवानों और पशुपालकों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश में दूध के न्यूनतम मूल्य को बढ़ाकर गाय का दूध 51 रुपये व भैंस का दूध 61 रुपये किया गया है। गेहूं, मक्की और हल्दी के समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चनालग में नगर कोटी मंदिर में पूजा-अर्चना की और डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बसाहा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनन्द परमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत लाना बाका के प्रधान कुलदीप जसवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रमेश शास्त्री ने “चनालग का इतिहास” पुस्तक मंत्री को भेंट की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]