



लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 9:18 मिनट पर हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र सुंदरनगर का किआरगी रहा। जिन लोगों को झटके महसूस हुए वे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों को सुनिश्चित किया। हालांकि, भूकंप के बाद क्षेत्र के नागरिकों में हल्की दहशत का माहौल रहा, लेकिन किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। बता दें कि चंबा, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर व मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-5 में आते हैं। इसलिए यहां बार-बार भूकंप आता रहता है। मंडी जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और जोन 5 में स्थित है, जो भारत में सबसे अधिक भूकंपीय जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। इसलिए यहां बड़े और विध्वंसकारी भूकंप आने की अधिक आशंका रहती है।