Home » ताजा खबरें » PM Private Secretary: आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी पीएम मोदी की निजी सचिव नियुक्त, फिलहाल पीएमओ में थीं उप-सचिव

PM Private Secretary: आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी पीएम मोदी की निजी सचिव नियुक्त, फिलहाल पीएमओ में थीं उप-सचिव

PM Modi Private Secretary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) के लिए आईएफएस निधि तिवारी (IFS Nidhi Tewari) को चुना गया है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है. निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं. वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ही काम कर रही थीं. निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं. 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

DoPT के आदेश में क्या है?

डीओपीटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने आईएफएस निधि तिवारी को प्रधानमंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनाने की मंजूरी दी है. वह वर्तमान में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

PMO की डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में तैनात हैं निधि तिवारी

आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था. पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सेक्रेटरी थीं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]