Home » ताजा खबरें » भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ…

भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ…

Oplus_131072

10 अप्रैल तक होगा पंजीकरण

सोलन: भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत सोलन, शिमला, सिरमौर व किन्नौर के युवाओं के लिए पंजीकरण आरम्भ हो गया है। यह पंजीकरण वर्ष 2025-26 के लिए किया जा रहा है। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।
कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि इच्छुक युवा  www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल, 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा शर्ते www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 से उम्मीदवार पात्र दो ट्रेड्स के लिए पंजीकरण करवा सकते है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर वीडियो लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है। इस वीडियो लिंक के माध्यम से उम्मीदवार बदली हुई पंजीकरण प्रक्रिया में कैसे पंजीकरण करवाएं और ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित रहने के सम्बन्ध में समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती कार्यालय की निदेशक ने कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों की जानकारी उम्मीदवारों को उपरोक्त वेबसाइट पर मिल जाएगी। कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करने से पूर्व उक्त वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]