Home » Uncategorized » एचपीयू के प्रो. विवेकानंद तिवारी ने एक साथ 61 पुस्तक प्रकाशित कर बनाया विश्व कीर्तिमान….

एचपीयू के प्रो. विवेकानंद तिवारी ने एक साथ 61 पुस्तक प्रकाशित कर बनाया विश्व कीर्तिमान….

*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए गौरव के क्षण*

सोलन: सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की आधार स्तंभ गाय की विविध पक्षों पर इस वर्ष एक साथ 61 पुस्तक प्रकाशित हुई है जो एक विश्व रिकॉर्ड है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजा गया है . विश्व के इतिहास में आजतक एक साथ 61 किताबे कभी भी प्रकाशित नहीं हुई है ।
प्रो.तिवारी की 150 से ज्यादा पुस्तकें और 250 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। रामराज्य की परिकल्पना का आधार गाय है। जब गाय की भक्ति भावना और सम्मान भारत में सर्वोच्च था तब भारत विश्व गुरु था अनेक संस्थाओं से डॉ.तिवारी को प्राप्त सम्मानो में “भारत भारती सम्मान, ” मालवीय शिक्षा सम्मान”,”राष्ट्र गौरव सम्मान”एवं”महाशक्ति सम्मान” “शारदा शताब्दी सम्मान”विशेष उल्लेखनीय है
आपकी पुस्तकों का लोकार्पण शंकराचार्य, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, संघप्रमुख और अनेक राज्यों के राज्यपाल ने कर चुके हैं सम्प्रति आप आम्बेडकर पीठ, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में प्रोफेसर और हेड है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]