



शिमला. ‘जो कहा, वो किया’. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) अक्सर यह बात कहते हैं. किसी भी काम या प्रोजेक्ट के पूरे होने पर वह सोशल मीडिया (Social Media) पर जहां जानकारी देते हैं. वहीं ये पंक्तियां लिखना भी नहीं भूलते.
दरअसल, राम मंदिर की (Ram mandir) प्राण प्रतिष्ठा में ना शामिल की अटकलों के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्य़ा पहुंचते ही विक्रमादित्य सिंह ने जय श्री राम का नारा लगाया और साथ ही यहां आने की जानकारी भी सांझा की. बता दें कि बीते सप्ताह विक्रमादित्य सिंह का बयान आया था, जिसके बाद अटलकों का दौर शुरू हो गया था कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे, लेकिन 21 जनवरी को वह शिमला से लखनऊ के लिए रवाना हुए और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की. इसके बाद लखनऊ से अयोध्या रवाना हुए.
हिमाचल से इकलौते नेता को निमंत्रण
हिमाचल प्रदेश से केवल विक्रमादित्य सिंह ही इकलौते सियासी नेता हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. भाजपा नेता शांता कुमार भी दावा कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है. हिमाचल प्रदेश के कुल 70 से अधिक लोगों को अयोध्या बुलाया गया है. इनमें अधिकतर साधू संत हैं.
क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण से मुलाकात के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंत्री जितिन प्रसाद से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाक़ात की. हिमाचल प्रदेश में अपने विभाग के कार्य को और बेहतरीन करने के लिए वह PMGSY-3 वह NABARD की सड़कों के कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश से नयी तकनीकों को हिमाचल में अपनाने का प्रयास किया जाएगा, हिमाचल के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे. सर्वत्र हिमाचल का संपूर्ण विकास. जय श्री राम.