Home » Uncategorized » 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले या बाद में कब करें मां लक्ष्मी की पूजा? जानें सूतक काल का समय…

28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले या बाद में कब करें मां लक्ष्मी की पूजा? जानें सूतक काल का समय…

चंद्रग्रहण 2023 : इस साल शारदीय नवरात्रि के पहले साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था और अब दशहरे के बाद साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन होगा. इस तरह से अक्टूबर के महीने में त्योहारों के साथ ही ग्रहण के नजरिए से बहुत ही खास है. साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा, यह चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, हिंद महासागर, अटलांटिक, दक्षिणी प्रशांत महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी देखा जा सकेगा.

शरद पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण लगने वाला है, इसलिए माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप सूतक से पहले पूजा कर सकते हैं या फिर ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा कर सकते हैं. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस साल, चंद्र ग्रहण के कारण, आप माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सूतक से पहले या ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा कर सकते हैं. आपकी श्रद्धा, भक्ति, और आस्था ही इस पूजा के परिणामों को प्रभावित करेंगी.

ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि चंद्र ग्रहण, इस बार शरद पूर्णिमा के दिन अंग्रेजी माह के अनुसार 28 अक्टूबर को लगने वाला है. शरद पूर्णिमा के मध्य रात्रि चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जिसमें इसका सूतक शाम 4 बजकर 5 मिनट में प्रारंभ हो जाएगा. मध्य रात्रि में रात 1 बजे ग्रहण का स्पर्श होगा, और इसका मोक्ष रात 2 बजकर 23 मिनट में होगा.

Leave a Comment

[democracy id="1"]