Home » ताजा खबरें » 60 स्पीड लिमिट, जगह-जगह कैमरे, कल से ट्रायल के आधार पर खुलेगा कीरतपुर नेरचौक फोरलेन

60 स्पीड लिमिट, जगह-जगह कैमरे, कल से ट्रायल के आधार पर खुलेगा कीरतपुर नेरचौक फोरलेन

बिलासपुर : काफी लंबे इंतजार के बाद छह अगस्त रविवार से कीरतपुर नेरचौक फोेरलेन को बाहरी राज्यों एवं बिलासपुर सहित अन्य जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रायल आधार पर खोला जा रहा है। जिस पर छह अगस्त रविवार को दोनों ओर से सुबह आठ बजे से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। साथ में गरामौडा एवं बलोह में टोल भी शुरू हो जाएगा।

वहीं, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि कीरतपुर नेरचौक फोेरलेन का अधिकारिक शुभारंभ बाद में होगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि छह अगस्त रविवार से कीरतपुर नेरचौक फोेरलेन के शुरू होने से जहां लोगों के समय एवं धन की बचत होगी। वहीं इससे आवागमन भी सुलभ होगा।

उन्होंने कहा कि कीरतपुर नेरचौक फोेरलेन पर एनएचएआई द्धारा स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है ताकि सड़क  हादसे न घटित हो। वहीं , इस मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे व आईटीएमएस सिस्टम लगे है। जिसके द्धारा गाड़ी की अधिक रफ्तार होने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह आपात स्थिति में अर्लाम बटन, टाय गाड़ी व तेल समाप्त होने पर पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए प्युल की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा कीरतपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर पुलिस थाना खोला मंजूर किया गया हैै, जिसके लिए जमीन चयनित की जा रही है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि कीरतपुर नेरचौक फोेरलेन पर लगे टोल बैरियर के दोनों ओर 20 किलो मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए एनएचएआई के नियमों के तहत प्रतिमाह 330 रूपये का पास बनेगा। जिसके द्धारा अपने वाहन से इधर उधर आ जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग पर वाहनों की अधिक आवाजाही को देखते हुए सीएसआर फंड के तहत एक ट्रामा मोबाईल वैन की मांग की गई है, ताकि हादसे घटित होने की दशा में घायलों को उपचार के लिए तुरंत स्वास्थ्य संस्थान तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]